10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में एड्स से होने वाली मौतों में 25% पीड़ित पूर्वी सिंहभूम जिले के

जमशेदपुर : एड्स पूर्वी सिंहभूम में तेजी से अपना पांव पसार रहा है. पिछले एक वर्ष में एड्स से होने वाली माैतों में 25 फीसदी मौत िसर्फ जमशेदपुर में हुईं. राज्य में पिछले एक वर्ष 59 एड्स के मरीजों की मौत हुई है. इनमें 15 मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले के रहे हैं. दूसरे नंबर पर […]

जमशेदपुर : एड्स पूर्वी सिंहभूम में तेजी से अपना पांव पसार रहा है. पिछले एक वर्ष में एड्स से होने वाली माैतों में 25 फीसदी मौत िसर्फ जमशेदपुर में हुईं. राज्य में पिछले एक वर्ष 59 एड्स के मरीजों की मौत हुई है. इनमें 15 मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले के रहे हैं. दूसरे नंबर पर हजारीबाग जिला रहा है.
पूर्वी सिंहभूम के क्षेत्र विशेष में पिछले पंद्रह सालों में 30 एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. गुरुवार को झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक (केयर, सपोर्ट एंड ट्रेनिंग) डॉ. मतीन अहमद खान की अगुआई में गठित टीम जमशेदपुर पहुंची. टीम ने माना कि पूर्वी सिंहभूम में एक वर्ष में पंद्रह मौतें हुईं हैं. जिले के हालात को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे की ओर से यह टीम गठित की गयी है.
टीम ने अपने दौरे की शुरुआत एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से की. टीम ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसी अखौरी से भी बात की. जिला स्वास्थ्य विभाग ने भेजीं दो अलग-अलग टीमें. पूर्वी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस इलाके में दो अलग-अलग टीमें भेजी गयी हैं. जहां पर एड्स के पीड़ित पाये गये थे.
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने जहां इलाके में जाकर भौतिक सत्यापन का काम किया. वहीं दूसरी टीम एनजीओ की रही. इस टीम ने बीमारी के रोकथाम एवं एड्स से पीड़ित मरीजों के साथ जीवन गुजारने के तरीके के बारे में लोगों को जागरूक किया.सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने बताया कि रांची से आई टीम ने अब तक स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें