आदित्यपुर : निकाय चुनाव को लेकर अब तक की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त छवि रंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की.
इसमें आदित्यपुर नगर निगम समेत तीनों निकायों के 140 बूथों के लिए इवीएम और फोर्स की उपलब्धता, इवीएम की कमिशनिंग करने, वाहन की जरूरत और उपलब्धता को लेकर की गयी तैयारी, पोलिंग करवाने वाले कर्मी के प्रशिक्षण आदि को लेकर की गयी तैयारी की बिंदुवार जानकारी ली. आयुक्त श्री पांडेय ने जिले के तीनों निकायों में 16 अप्रैल को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में डीसी और एसपी को आदेश दिया.
गलती के लिए प्रत्याशी ने मांगी माफी
आदित्यपुर. आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करने का मामला सामने आने पर वार्ड संख्या 20 के एक प्रत्याशी ने माफी मांगी. उनके द्वारा चुनाव प्रचार के लिए रात आठ बजे तक लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत करने की चेतावनी दी. नियमानुसार वार्ड के प्रत्याशी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक ही लाउडस्पीकर वाले वाहन से प्रचार करना है.
प्रचार वाहन के शोर से परेशान : निकाय चुनाव में प्रचार वाहन से हो रहे शोर के कारण लोग काफी परेशान हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.