सरायकेला : नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को अपने पक्ष में किसी स्टार प्रचारक को आमंत्रित कर पदयात्रा, सभा या अन्य कार्यक्रम कराने के लिए 48 घंटे पहले निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. प्रत्याशियों को स्टार प्रचारक द्वारा प्रचार-प्रसार में हुए खर्च को चुनाव खर्च में भी दर्शाना होगा, जो स्टार प्रचारक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है. उसे मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनाव क्षेत्र से बाहर रहना पड़ेगा.
Advertisement
नगर निकाय चुनाव : स्टार प्रचारकों के लिए 48 घंटे पूर्व लेनी होगी अनुमति
सरायकेला : नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को अपने पक्ष में किसी स्टार प्रचारक को आमंत्रित कर पदयात्रा, सभा या अन्य कार्यक्रम कराने के लिए 48 घंटे पहले निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. बगैर अनुमति के स्टार प्रचारकों द्वारा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. प्रत्याशियों को […]
चुनाव को लेकर शहर में बढ़ी पुलिसिया चौकसी
सरायकेला : नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरायकेला जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में व पड़ोसी जिले के सीमावर्त्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था टाइट करते हुए पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. इधर, जिला मुख्यालय व मुख्य सड़कों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस कटिबद्व है. इसके लिए पुलिस द्वारा टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. गुरुवार से ही जिला मुख्यालय में पुलिस की चौकसी बढ़ गयी है. नगर पंचायत के सभी वार्डों में पुलिस बलों की तैनाती का कार्य शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement