कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टॉल को सील कर दिया गया.
जमशेदपुर : टाटानगर वाणिज्य विभाग ने बिना अनुमति चिप्स, केक और बिस्कुट बेचने के आरोप में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित एप्पल जूस स्टॉल को शुक्रवार सील कर दिया. स्टॉल का संचालन एचपीसीएल करती थी. वाणिज्य निरीक्षक के अनुसार पहले भी जुर्माने के साथ चेतावनी दी जा चुकी है. इसी क्रम में कड़ी कार्रवाई करते […]
जमशेदपुर : टाटानगर वाणिज्य विभाग ने बिना अनुमति चिप्स, केक और बिस्कुट बेचने के आरोप में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित एप्पल जूस स्टॉल को शुक्रवार सील कर दिया. स्टॉल का संचालन एचपीसीएल करती थी. वाणिज्य निरीक्षक के अनुसार पहले भी जुर्माने के साथ चेतावनी दी जा चुकी है. इसी क्रम में कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टॉल को सील कर दिया गया.
बताया जाता है कि जूस स्टॉल के किराये को लेकर विवाद लंबे समय से कोर्ट में है. स्टॉल सील करने के दौरान सीसीआइ शंकर झा, ओपी यादव, स्टेशन उपाधीक्षक एसके पति, कैटरिंग इंस्पेक्टर राजीव कुमार, आरपीएफ एएसआइ देव कुमार आदि मौजूद थे.
18 व 19 जगदलपुर नहीं जायेगी संबलेश्वरी. हावड़ा-कोरापुट संबलेश्वरी एक्सप्रेस 18 व 19 अप्रैल को अप-डाउन में जगदलपुर नहीं जायेगी. टिटलागढ़ स्टेशन से ही अप-डाउन में हावड़ा व जगदलपुर के लिए लौट जायेगी.
आरपीएफ कमांडेंट से मिले मेंस यूनियन नेता. चक्रधरपुर मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट ए इब्राहिम शरीफ से मेंस यूनियन नेताओं ने शुक्रवार को मिलकर ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
मंडल संयोजक जवाहरलाल ने बताया कि आरपीएफ कमांडेंट ने ट्रेनिंग सेंटर में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह, संजय पाठक, आरके साहू आदि मौजूद थे.