सर्टिफिकेट की जांच करायेंगे स्कूल
तैयारी. बीपीएल कोटे में नामांकित 200 बच्चों के प्रमाण-पत्र की सूची तैयारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]
तैयारी. बीपीएल कोटे में नामांकित 200 बच्चों के प्रमाण-पत्र की सूची तैयार
जमशेदपुर : नामांकन में फर्जी सर्टिफिकेट जमा कराये जाने की सूचना के बाद निजी स्कूलों ने सभी प्रमाण-पत्रों की जांच कराने का निर्णय लिया है. यह जांच निजी स्कूल अपने स्तर पर करायेंगे.
यह प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू की जायेगी. वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने बीपीएल श्रेणी में नामांकित 200 बच्चों की सूची तैयार की है, जिनके उम्र व अभिभावक के आय प्रमाण-पत्र की जांच जेएनएसी व अंचल कार्यालय से करायी जायेगी. प्रमाण-पत्र फर्जी पाये जाने पर बच्चों का न सिर्फ एडमिशन रद्द होगा, बल्कि अभिभावकों पर एफआइआर भी दर्ज कराया जायेगा. जमशेदपुर अभिभावक संघ की सिफारिश पर नामांकन पाने वाले बच्चों के दस्तावेजों की जांच नये सिरे से करायी जायेगी.
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने कुल 178 बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र व उनके अभिभावक की आय प्रमाण एडीसी को भेजा था, लेकिन जांच सिर्फ 12 बच्चे के आय व जन्म प्रमाण-पत्र की करायी गयी थी. प्रशासन सभी बच्चों के सर्टिफिकेट के जांच कराने जा रहा है.
गरीब व अभिवंचित वर्ग की केटेगरी में नामांकित बच्चों के दस्तावेजों की जांच करायी जायेगी. लगभग 200 बच्चों की सूची तैयार है. जिसे संबंधित विभाग के पास भेजा जायेगा. फर्जी प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल अपराध की श्रेणी में आता है.
बांके बिहारी सिंह, नोडल अॉफिसर, आरटीइ