जमशेदपुर : टाटा स्टील का बढ़ रहा है कर्ज
चुनौती. फंड पर प्रबंधन की नजर, हाइलेवल कमेटी गठित... भारत में प्रोडक्शन व सेल्स बेहतर सेबी को भेजे गये टाटा स्टील कंपनी के आंकड़े जमशेदपुर : टाटा स्टील में वित्तीय वर्ष 2017-18 में बेहतर प्रोडक्शन व सेल्स हुआ है. कंपनी ने इसके आंकड़े सेबी को भेजे हैं. आंकड़े के मुताबिक भारत में कंपनी बेहतर रही […]
चुनौती. फंड पर प्रबंधन की नजर, हाइलेवल कमेटी गठित
भारत में प्रोडक्शन व सेल्स बेहतर
सेबी को भेजे गये टाटा स्टील कंपनी के आंकड़े
जमशेदपुर : टाटा स्टील में वित्तीय वर्ष 2017-18 में बेहतर प्रोडक्शन व सेल्स हुआ है. कंपनी ने इसके आंकड़े सेबी को भेजे हैं. आंकड़े के मुताबिक भारत में कंपनी बेहतर रही है, जबकि यूरोप में आंशिक सुधार हुआ है. इसके अलावा टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में लगातार बेहतर प्रोडक्शन हुआ है. वहीं कलिंगानगर में ब्लास्ट फर्नेस में आयी गड़बड़ी के कारण प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. कंपनी के साउथ ईस्ट एशिया में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. जो आंकड़े जारी किये गये हैं, उसके तहत भारत में क्रूड स्टील प्रोडक्शन, यूरोप में लिक्विड स्टील प्रोडक्शन और साउथ इस्ट एशिया के आंकड़े में सेलेबल स्टील का प्रोडक्शन शामिल है.
बकाया भुगतान के साथ-साथ कैश फ्लो बेहतर करने की कोशिश
कलिंगानगर प्लांट में कंपनी को करना है 23500 करोड़ रुपये का निवेश
भारत में प्रदर्शन एक नजर में
आइटम 2016-17 2017-18
प्रोडक्शन 11.68 12.48
सेल्स 10.97 12.13
यूरोप में प्रदर्शन
प्रोडक्शन 10.56 10.68
सेल्स 9.93 9.93
साउथ ईस्ट एशिया में प्रदर्शन
प्रोडक्शन 2.28 2.23
सेल्स 2.61 2.51
(आंकड़े मिलियन टन में)
