जमशेदपुर : एमजीएम प्रोफेसर के खाते से 2.40 लाख की निकासी
1.20 लाख रुपये तीन अलग-अलग खातों में तथा 1.20 लाख रुपये एटीएम से निकाले जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ नवीन कुमार सिन्हा के खाते से 2.40 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. निकासी पटना के एसबीआई के बैंक खाते से हुई. इसकी जानकारी डॉ सिन्हा ने एमजीएम थाना प्रभारी को दी है. […]
1.20 लाख रुपये तीन अलग-अलग खातों में तथा 1.20 लाख रुपये एटीएम से निकाले
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ नवीन कुमार सिन्हा के खाते से 2.40 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. निकासी पटना के एसबीआई के बैंक खाते से हुई.
इसकी जानकारी डॉ सिन्हा ने एमजीएम थाना प्रभारी को दी है. निकासी 18 से 19 मार्च के बीच की है. 1.20 लाख रुपये दिल्ली से तीन अलग-अलग खाते में 40-40 हजार ट्रांसफर किये गये. इसके अलावा दिल्ली से सटे इलाकों से 1.20 लाख रुपये की एटीएम से निकासी की गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी देते हुए डॉ नवीन ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कृष्णानगर ब्रांच पटना में उनका खाता है. खाते में उनके भाई प्रभात कुमार सिन्हा भी ज्वाइंट हैं.
बैंक की तरफ से दो एटीएम कार्ड दिये गये हैं. एक एटीएम प्रभात के पास है.
18 मार्च से लेकर 19 मार्च के बीच 2.40 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस संबंध में पटना एसबीआइ बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि उनके खाता से एटीएम के जरिये पलामू निवासी बृजनाथ सिंह के खाता (31577567132) में 40 हजार रुपये में ट्रांसफर हुए हैं. इसी तरह से दूसरी बार 40 हजार रुपये रांची सुखदेव नगर निवासी युधिष्ठिर सिंह के खाता में तथा तीसरी बार श्रीनगर विद्यानगर हरमू रांची निवासी डॉ अरविंद कुमार आर्य के खाता में 40 हजार रुपये ट्रांसफर हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.