ग्रेड पे के लिए विवि से कॉलेज तक के शिक्षकों को करना होगा आवेदन
जमशेदपुर : कोल्हान विवि सहित अंगीभूत कॉलेजों में सेवा देने वाले शिक्षकों को एकेडमिक ग्रेड पे का लाभ लेने के लिए 26 अप्रैल से पहले आवेदन करना होगा. विवि केे संबंधित पीजी डिपार्टमेंट अथवा कॉलेज की ओर से निर्धारित श्रेणी में शिक्षकों के आवेदन को सूचीबद्ध कर विवि को भेजा होगा. अगले पांच दिनों में […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि सहित अंगीभूत कॉलेजों में सेवा देने वाले शिक्षकों को एकेडमिक ग्रेड पे का लाभ लेने के लिए 26 अप्रैल से पहले आवेदन करना होगा. विवि केे संबंधित पीजी डिपार्टमेंट अथवा कॉलेज की ओर से निर्धारित श्रेणी में शिक्षकों के आवेदन को सूचीबद्ध कर विवि को भेजा होगा. अगले पांच दिनों में विवि के पीजी विभाग व कॉलेजों से मिलने वाले आवेदन पर विवि की पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट कुलसचिव कार्यालय को देगी.
इसके आधार पर करीब 150 शिक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा. वर्तमान में 6000 की एजीपी पर सेवा देने वाले शिक्षकों का एजीपी बढ़कर 7000 रुपये हो जायेगा. शिक्षकों को मासिक करीब 5000 रुपये तक का लाभ हाेने का अनुमान है. तय मानदंड के अनुसार पहली श्रेणी के अंतर्गत चार वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने वाले पीएचडी धारक सहायक प्राध्यापकों को 7000 एजीपी का लाभ प्रदान किया जायेगा.
सर्वाधिक शिक्षकों को इस श्रेणी में लाभ होगा. दूसरी श्रेणी में पांच वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने वाले एमफिल, एलएलएम, एमटेक धारक सहायक प्राध्यापकों को 7000 एजीपी का लाभ प्रदान किया जायेगा. वहीं तीसरी श्रेणी में. छह वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले बिना पीएचडी, एमफिल, एलएलएम, एमटेक व्याख्याताओं को 7000 एजीपी का लाभ प्रदान किया जायेगा. विवि की ओर से कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वह 10 कार्य दिवस के अंदर प्राप्त होने वाले शिक्षकों के आवेदन संबंधित तीन श्रेणियों में से किसी एक में सूचीबद्ध कर विवि को भेज दें. विवि ने तय किया है कि अप्रैल की 30 तारीख तक संबंधित कार्य को अंतिम रूप दे दिया जाये.
विवि एवं अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों को राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में एजीपी की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तय मानक के अनुसार छठवां पुनरीक्षित वेतन मान प्राप्त करने वाले शिक्षक अपनेे अर्हकारी सेवाकाल में एक ओरिएंटेशन कोर्स तथा एक रिफ्रेशर कोर्स अथवा दो से तीन सप्ताह का समर कोर्स एवं यूजीसी द्वारा निर्धारित अन्य अर्हता पूरी करने वालों को मिलेगा. इसके लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में डॉ. रामप्रवेश प्रसाद चेयरमैन, एमके मिश्रा मेंबर सेक्रेटरी, डॉ. किरण शुक्ला सदस्य, डॉ. राजेन्द्र भारती सदस्य, डॉ. लक्ष्मण प्रसाद शामिल हैं. कॉलेजों से मिले प्रस्ताव पर विचार के लिए 26 अप्रैल के बाद कमेटी की बैठक होगी.
4 प्राचार्यों ने केंद्र परिवर्तन को लिखा पत्र, नहीं बदला
जमशेदपुर. कोल्हान विवि में परीक्षाओं का दौर चल रहा है. स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की परीक्षाएं लगातार संचालित होती जा रही है. विवि ने कॉलेजों की इच्छा के अनुसार परीक्षा केंद्र निर्धारण में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है. स्नातक की परीक्षा से पहले विवि के परीक्षा नियंत्रक विभाग को चार अलग-अलग कॉलेजों की ओर से पत्र लिखकर कहा गया कि विभाग की ओर से निर्धारित केंद्रों पर परिवर्तन कर दिया जाये. संबंधित प्रस्ताव की फाइल पर आपत्ति दर्ज कर दी गयी.