आड़े-तिरछे बाल वाले छात्रों की स्कूल में नो इंट्री
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों के वेश-भूषा को लेकर स्कूल प्रबंधन ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है. साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि ऐसे विद्यार्थी जो आड़े-तिरछे बाल रखते अौर कान में बाली पहन कर स्कूल आते हैं, उनकी इंट्री पर रोक लगायी जायेगी. सोमवार […]
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों के वेश-भूषा को लेकर स्कूल प्रबंधन ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है. साकची स्थित एडीएल सनशाइन इंग्लिश स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया है कि ऐसे विद्यार्थी जो आड़े-तिरछे बाल रखते अौर कान में बाली पहन कर स्कूल आते हैं, उनकी इंट्री पर रोक लगायी जायेगी. सोमवार को प्रबंधन अभिभावकों को एक नोटिस जारी करेगा जिसमें विद्यार्थियों के वेशभूषा व चाल-चलन से जुड़ी बातों का उल्लेख होगा.
स्कूल प्रबंधन समिति के महासचिव एम रवि कुमार ने बताया कि बच्चों में अनुशासन व समानता का भाव लाने के लिए यह पहल की जा रही है. नोटिस के बाद बच्चे अगर स्कूल में स्टाइलिश हेयर के साथ प्रवेश करते हैं तो क्लास टीचर को रिपोर्ट करने को कहा जायेगा. इस रिपोर्ट के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनके प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी.
कारमेल में सामूहिक रूप से काटे गये बाल
बार-बार हिदायत देने के बाद भी सुधार नहीं होने पर कारमेल जूनियर कॉलेज प्रबंधन ने स्टाइलिश बाल के साथ स्कूल में प्रवेश करने वाले बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की और उनके बाल सामूहिक रूप से काटे गये. बच्चों के बाल व वेशभूषा विद्यार्थी की तरह ही रहे, इसी वजह से प्रबंधन ने यह कदम उठाया था.