पुलिस निगरानी में श्वेताभ सुमन का क्वार्टर, होगी जांच
जमशेदपुर : गुवाहाटी में 50 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन के नार्दन टाउन के 14 नंबर बंगले की टीम जांच करेगी. बिष्टुपुर पुलिस की अभिरक्षा में सभी कमराें को सील कर दिया गया है. आउट हाउस में कुछ कर्मचारी हैं, लेकिन उनका परिवार दिल्ली में है. आउट हाउस […]
जमशेदपुर : गुवाहाटी में 50 लाख रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार आयकर आयुक्त डॉ श्वेताभ सुमन के नार्दन टाउन के 14 नंबर बंगले की टीम जांच करेगी. बिष्टुपुर पुलिस की अभिरक्षा में सभी कमराें को सील कर दिया गया है. आउट हाउस में कुछ कर्मचारी हैं, लेकिन उनका परिवार दिल्ली में है. आउट हाउस में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि डॉ सुमन का परिवार एक माह पूर्व दिल्ली में शिफ्ट हो गया था.
गेट को अंदर से बंद कर पुलिस तैनात कर दिया गया है.
पीछे से लोगों को आने जाने की इजाजत दी गयी है. बताया जाता है कि रांची से भी एक टीम आकर उसकी जांच करेगी. गुवाहाटी में छापामारी करने वाली टीम अन्य सारे दस्तावेजों को हासिल करने के लिए यहां आयेगी.कई इलाकों में डॉ श्वेताभ ने किया है निवेश : देश के कई इलाके और प्रदेशों में डॉ श्वेताभ सुमन ने निवेश कर रखा है. यही वजह है कि सीबीआइ ने पिछली बार जमशेदपुर के सीएच एरिया के बंगला में भी छापामारी की थी.
भारत सरकार ने दिया था वीआरएस का ऑफर
डॉ श्वेताभ सुमन के खिलाफ कई सारे अारोप हैं. यहीं वजह है कि भारत सरकार ने उनको वीआरएस देकर विभाग से अलग करने का ऑफर दिया था. लेकिन डॉ सुमन ने वीआरएस लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनकी पोस्टिंग गुवाहाटी में की गयी थी.
