10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली में 39 डिग्री तापमान में भी मतदान को डटे रहे वोटर

जमशेदपुर : कपाली नगर पर्षद का मतदान छिटपुट घटनाअों को छोड़कर शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. शाम पांच बजते ही मतदान कार्य बंद कर दिया गया अौर विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को मतदान की जानकारी देने के बाद इवीएम को सील कर दी गयी. मतदान समाप्ति के तत्काल पहले एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, […]

जमशेदपुर : कपाली नगर पर्षद का मतदान छिटपुट घटनाअों को छोड़कर शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. शाम पांच बजते ही मतदान कार्य बंद कर दिया गया अौर विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को मतदान की जानकारी देने के बाद इवीएम को सील कर दी गयी. मतदान समाप्ति के तत्काल पहले एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, एसडीअो भागीरथ प्रसाद, डीएसपी संदीप भगत, बीडीअो पूनम कुजूर, सीअो समेत अन्य पदाधिकारी अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पहुंचे अौर इवीएम सीलिंग का कार्य अपनी देखरेख में कराया. कपाली नगर पर्षद पद के अध्यक्ष पद के लिए सात तथा वार्ड पार्षद के 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनकी किस्मत पर वोटरों द्वारा किया गया

फैसला इवीएम में कैद हो गया. कपाली नगर पर्षद चुनाव में अध्यक्ष पद के सात, उपाध्यक्ष पद के छह तथा वार्ड पार्षद पद पर 64 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. एक वार्ड पार्षद प्रत्याशी के निधन होने, एक के निर्विरोध निर्वाचित होने तथा एक पर नामांकन नहीं होने के कारण 61 प्रत्याशी के लिए वोट डाले गये. चुनाव चिह्न अधूरा होने के कारण उपाध्यक्ष पद के लिए वोट नहीं डाला गया. बड़ी संख्या में महिला-बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे, दोपहर में सन्नाटा. मतदान में वोटरों का उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में महिला अौर बुजुर्ग भी अपने मत का प्रयोग करने निकले. अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी गयी. दोपहर में कड़ी धूप के कारण मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छा गया.

आदर्श मतदान केंद्र में वोटरों को मिली टॉफी. कपाली स्थित प्लस टू उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालयों को कपाली नगर पर्षद का आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. फूल से सजे मतदान केंद्र में मतदाताअों को वोट की पर्ची के साथ टॉफी दी जा रही थी. यहां निरीक्षण को पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन ने मतदाताअों को टॉफी-पानी दिया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जानकारी ली. सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा कड़ी थी. जैप व आरएपी के जवान हर जगह तैनात थे. वोटरों को बाहर निकाल लाइन में लगाया, पोलिंग एजेंटों को बाहर किया. उपायुक्त छवि रंजन ने एडम्स होम्स इंगलिश स्कूल वार्ड नंबर 4 मतदान केंद्र पर कमरे के अंतर आ गये सभी मतदाताओं को बाहर कर बरामदे में लाइन लगवाने का निर्देश दिया. उनके आदेश पर पोलिंग एजेंटों को भी कमरे से बाहर कर बरामदे में बैठाया गया.
पूरा चुनाव रद्द करने की मांग
जमशेदपुर. अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी फरजाना शफी, कांग्रेस की प्रत्याशी शोभा रानी महतो अौर कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सरवर आलम ने प्रेक्षक आलोक कुमार और अन्य पदाधिकारियों को पत्र सौंपकर कपाली नगर परिषद का पूरा चुनाव रद्द करने की मांग की है. फरजाना शफी ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में दल विशेष के लोग वोटरों को पक्ष में मतदान करने का दबाव दे रहे हैं तथा दूसरे प्रत्याशी को वोट डालने नहीं दे रहे हैं, इस कारण निष्पक्ष मतदान नहीं हो रहा है. दूसरी अोर चुनाव प्रेक्षक आलोक कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी फरजाना शफी समेत अन्य लोगों ने चुनाव रद्द करने की मांग की है अौर उनका तर्क है कि मतदाता नहीं आ रहे हैं, इसलिए चुनाव रद्द किया जाये. कुछ तकनीकी परेशानी होती तो उसपर विचार किया जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें