कपाली में 39 डिग्री तापमान में भी मतदान को डटे रहे वोटर
जमशेदपुर : कपाली नगर पर्षद का मतदान छिटपुट घटनाअों को छोड़कर शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. शाम पांच बजते ही मतदान कार्य बंद कर दिया गया अौर विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को मतदान की जानकारी देने के बाद इवीएम को सील कर दी गयी. मतदान समाप्ति के तत्काल पहले एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, […]
जमशेदपुर : कपाली नगर पर्षद का मतदान छिटपुट घटनाअों को छोड़कर शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. शाम पांच बजते ही मतदान कार्य बंद कर दिया गया अौर विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों को मतदान की जानकारी देने के बाद इवीएम को सील कर दी गयी. मतदान समाप्ति के तत्काल पहले एडीसी कुंज बिहारी पांडेय, एसडीअो भागीरथ प्रसाद, डीएसपी संदीप भगत, बीडीअो पूनम कुजूर, सीअो समेत अन्य पदाधिकारी अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पहुंचे अौर इवीएम सीलिंग का कार्य अपनी देखरेख में कराया. कपाली नगर पर्षद पद के अध्यक्ष पद के लिए सात तथा वार्ड पार्षद के 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनकी किस्मत पर वोटरों द्वारा किया गया
फैसला इवीएम में कैद हो गया. कपाली नगर पर्षद चुनाव में अध्यक्ष पद के सात, उपाध्यक्ष पद के छह तथा वार्ड पार्षद पद पर 64 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. एक वार्ड पार्षद प्रत्याशी के निधन होने, एक के निर्विरोध निर्वाचित होने तथा एक पर नामांकन नहीं होने के कारण 61 प्रत्याशी के लिए वोट डाले गये. चुनाव चिह्न अधूरा होने के कारण उपाध्यक्ष पद के लिए वोट नहीं डाला गया. बड़ी संख्या में महिला-बुजुर्ग मतदान करने पहुंचे, दोपहर में सन्नाटा. मतदान में वोटरों का उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में महिला अौर बुजुर्ग भी अपने मत का प्रयोग करने निकले. अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी गयी. दोपहर में कड़ी धूप के कारण मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छा गया.