उलीडीह का युवक घाटशिला में पिटाया
गालूडीह: घाटशिला थाना क्षेत्र के बनकांटी पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वाला शशि भूषण तिवारी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. ठग शशिभूषण जमशेदपुर के मानगो ( उलीडीह) का रहनेवाला है. ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर के पास उसे पकड़ा और गांव में लाकर बांध दिया. सुबह […]
गालूडीह: घाटशिला थाना क्षेत्र के बनकांटी पंचायत स्थित नारायणपुर गांव में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ठगने वाला शशि भूषण तिवारी को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी.
ठग शशिभूषण जमशेदपुर के मानगो ( उलीडीह) का रहनेवाला है. ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर के पास उसे पकड़ा और गांव में लाकर बांध दिया. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक शशि ग्रामीणों के कब्जे में रहा. शाम में गांव पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि शशि भूषण तिवारी ने टिस्को सेफ्टी गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर गांव के लक्ष्मण मुमरू और सुशांत मुमरू से 27 सौ रुपये ठग लिये. सूचना पाकर बनकांटी पंचायत की मुखिया पान कुमारी मार्डी के पति ठाकुर प्रसाद मार्डी, भाकपा नेता दुलाल हांसदा, ग्राम प्रधान सोखेन बेसरा आदि पहुंचे और शशि भूषण से 27 सौ रुपये युवकों को वापस करने को कहा. शशि भूषण ने अपने किसी संबंधी को फोन किया और रुपये पहुंचाने की बात कही. शाम चार बजे तक रुपये लेकर जमशेदपुर से कोई नहीं आया. तब युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
नौकरी के लिए वसूलता था 2200 रु
ठगी के शिकार युवक लक्ष्मण मुमरू ने कहा कि मेरे से 22 सौ रुपये और हमारे एक दोस्त सुशांत मुमरू से 500 रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर शशि भूषण तिवारी ने एक सप्ताह पूर्व लिया था. एक नौकरी का 22 सौ रुपये वह मांगता था. श्री तिवारी खुद को टिस्को से इएसएस लेने वाला कर्मी बताता था. पैसे लेने के बाद वह फोन स्वीच ऑफ कर दिया था. आज झांसा देकर उसे सुशांत मुमरू के बकाया 17 सौ रुपये देने की बात कह कर बुलाया. वह बस से जगन्नाथपुर के पास उतरा तो पकड़ कर गांव ले आया और बांध दिया.
क्या कहते हैं शशि भूषण तिवारी
शशि भूषण तिवारी ने कहा कि उसने टिस्को से इएसएस लिया है. टिस्को सेफ्टी गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर नारायणपुर गांव के दो युवकों से उसने 27 सौ रुपये लिये है. समय पर काम नहीं करा पाया. ग्रामीण मुङो गलत समझ रहे हैं.