वीमेंस कॉलेज का पेमेंट सिस्टम हुआ फेल
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में भरे जा रहे स्नातक सेकेंड सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर, छठवें सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म की ऑनलाइन फीस जमा करायी जा रही है. इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम फेल होने के कारण सैकड़ों छात्राओं का पेमेंट कॉलेज की वेबसाइट पर अपडेट नहीं होने के कारण छात्राएं फाॅर्म नहीं भर पायीं. मंगलवार […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में भरे जा रहे स्नातक सेकेंड सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर, छठवें सेमेस्टर के परीक्षा फाॅर्म की ऑनलाइन फीस जमा करायी जा रही है. इस दौरान ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम फेल होने के कारण सैकड़ों छात्राओं का पेमेंट कॉलेज की वेबसाइट पर अपडेट नहीं होने के कारण छात्राएं फाॅर्म नहीं भर पायीं.
मंगलवार को दर्जनों छात्राएं अपनी समस्याएं लेकर एक काउंटर से दूसरे काउंटर का चक्कर लगाती रहीं. इस दौरान सैकड़ों छात्राएं घंटों काउंटर की कतार में खड़ी होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करती दिखीं. कॉलेज में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो रही है. छात्राएं कॉलेज की ओर से वसूली जा रही भारी भरकम फीस को लेकर भी परेशान हैं.
शून्य हाजिरी वाले छात्रों को फाॅर्म भरने से रोका. को-ऑपरेटिव कॉलेज के अलग-अलग विभाग में शून्य हाजिरी वाले सैकड़ों छात्रों को स्नातकोत्तर का परीक्षा फाॅर्म भरने से रोक दिया गया है. व्यवस्था के सुधार की दिशा में इसे बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
दरअसल, अब तक चली अा रही परंपरा के अनुसार पूर्व वर्ष कक्षा में गैर हाजिरी रखने वाले छात्र-छात्राएं बेहद आसानी से परीक्षा फाॅर्म भरकर एग्जाम में शामिल हो जा रहे थे.
कुलाधिपति के निर्देश के बाद कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की हाजिरी बाकायदा जांच कर ही आवेदन भरे जा रहे हैं. इसमें अलग-अलग विभागों में सैकड़ों ऐसी विद्यार्थियों को रोक दिया गया है, जिनकी पूरे वर्ष में एक दिन भी हाजिरी नहीं है.
वीमेंस कॉलेज में विवि प्रतिनिधि को क्लर्क ने काउंटर से भगाया
जमशेदपुर. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को छात्र संघ की निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया. परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए कॉलेज के काउंटर पर जमा छात्राओं को हो रही परेशानी के समाधान के लिए कॉलेज की निर्वाचित विवि प्रतिनिधि स्वीटी कुमारी को एक लिपिक ने अपमानित कर दिया.
छात्र नेता दूसरी छात्राओं की समस्या लेकर कॉलेज के काउंटर पर पहुंचीं थीं. लिपिक के व्यवहार से आहत स्वीटी कुमारी छात्राओं के साथ प्राचार्य से मिलने पहुंचीं. इस दौरान प्रिंसिपल शिक्षा संकाय के दौरे पर थीं. इस बीच कॉलेज के हेड क्लर्क काउंटर पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. लिपिक ने स्वीकार किया कि उसने विवि प्रतिनिधि को भगाया है. लिपिक को भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कह मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया. इस दौरान मौजूद मीडियाकर्मियों को फोटोग्राफी करने से रोका गया. वर्तमान में कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर, छठवें सेमेस्टर स्नातक के परीक्षा फाॅर्म भरे जा रहे हैं.