गैस एजेंसी ने विजया गार्डेन में एक-एक हजार रुपये वसूले

जमशेदपुर : विजया गार्डेन में रहने वाले लोगों से साेनारी के बजरंग इंडेन द्वारा सिक्यूरिटी मनी के रूप में एक-एक हजार रुपये डिपाेजिट लिये जाने का स्थानीय लाेगाें ने विराेध किया. इसकी शिकायत इंडेन के अधिकारी रजत सिंह से की. रजत सिंह ने बजरंग इंडेन काे वसूले गये पैसे वापस करने का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 6:18 AM
जमशेदपुर : विजया गार्डेन में रहने वाले लोगों से साेनारी के बजरंग इंडेन द्वारा सिक्यूरिटी मनी के रूप में एक-एक हजार रुपये डिपाेजिट लिये जाने का स्थानीय लाेगाें ने विराेध किया. इसकी शिकायत इंडेन के अधिकारी रजत सिंह से की. रजत सिंह ने बजरंग इंडेन काे वसूले गये पैसे वापस करने का निर्देश दिया है.
बजरंग इंडेन के संचालक राजा अग्रवाल ने कहा कि दाे दिनाें के अंदर सभी के पैसे वापस कर दिये जायेंगे. बजरंग इंडेन द्वारा विजया गार्डेन में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जाती है. बताया जाता है कि बजरंग इंडेन के कर्मचारियाें ने यहां के परिवाराें से एक-एक हजार रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
विजया गार्डेन में रहने वाले लाेगाें ने बताया कि विजया हाेम मेकर्स ने घर निर्माण के दाैरान लगभग 16 हजार रुपये गैस पाइपलाइन के नाम पर पहले ही काट लिये हैं. गैस एजेंसी द्वारा सिक्यूरिटी मनी लिये जाने संबंधी किसी तरह निर्देश घर मालिकाें काे विजया गार्डेन कार्यालय-साेसायटी या फिर गैस कार्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है. इस मामले की शिकायत उपायुक्त के साथ-साथ इंडेन के अधिकारियाें से की जायेगी. सभी ने तय किया कि काेई भी घर मालिक गैस वितरक काे पैसे तब तक नहीं देगा, जब तक इस संबंध में एजेंसी से निर्देश नहीं आता है.

Next Article

Exit mobile version