कदमा : अभिनव ने दोस्तों के साथ मिल रची थी अपने ही घर में लूट की साजिश
जमशेदपुर : कदमा रंकिणी मंदिर के पीछे स्थित प्रकृति विहार वी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में टाटा स्टील के फोरमैन डीके सिंह के घर में लूट की साजिश उनके ही पुत्र अभिनव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. घटना में पुत्र अभिनव ने उसे बंधक बनाकर अलमारी से नकद 50 हजार रुपये […]
जमशेदपुर : कदमा रंकिणी मंदिर के पीछे स्थित प्रकृति विहार वी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में टाटा स्टील के फोरमैन डीके सिंह के घर में लूट की साजिश उनके ही पुत्र अभिनव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी. घटना में पुत्र अभिनव ने उसे बंधक बनाकर अलमारी से नकद 50 हजार रुपये समेत पांच लाख के जेवर लूटने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस लूटकांड का खुलासा गुरुवार को पुलिस करेगी. पुलिस की जांच में लूटकांड को अंजाम देने में फोरमैन डीके सिंह के बेटे अभिनव और उसके दोस्तों का नाम आया है. पुलिस की माने तो अभिनव ने ही अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची.
पुलिस अभिनव और उसके चार दोस्तों को हिरासत में लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पुलिस केस के शिकायतकर्ता अभिनव कुमार से पूरी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही. पुलिस के अनुसार लूटकांड का मास्टर माइंड अभिनव ही है. उसने ही अपने दोस्तों के साथ मिल की पहले प्लानिंग की और फिर बाद में घटना को अंजाम दिया. गौरतलब है कि 12 अप्रैल को प्रकृति विहार वी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 202 में डीके सिंह के पुत्र अभिनव को बंधक बनाकर अलमारी से नकद 50 हजार रुपये समेत पांच लाख के जेवर लूटने का मामला सामने आया था. घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया गया था कि लूटपाट के बाद दो युवक फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंदकर फरार हो गये थे. लहूलुहान अभिनव ने मोबाइल पर पिता को जानकारी दी. इसके बाद अभिनव को उसके पिता डीके सिंह टीएमएच ले गये. उसके सिर व हाथ में चोट लगी थी. घटना के समय अभिनव घर पर अकेला था.