अस्पताल से कविता को मायके ले गये, हंगामा
जमशेदपुर : चांडिल निवासी कविता वर्मा की तबीयत में सुधार आने पर मायके के लोग उसे टीएमएच से छुट्टी कराकर मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी घर ले गये. कविता के मायके में होने की सूचना मिलते ही ससुराल पक्ष के दर्जनों लोग सुभाष काॅलोनी पहुंच गये और कविता को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे. […]
जमशेदपुर : चांडिल निवासी कविता वर्मा की तबीयत में सुधार आने पर मायके के लोग उसे टीएमएच से छुट्टी कराकर मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी घर ले गये. कविता के मायके में होने की सूचना मिलते ही ससुराल पक्ष के दर्जनों लोग सुभाष काॅलोनी पहुंच गये और कविता को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे. इसको लेकर दोनों पक्ष में झड़प भी हुई.
कविता को जबरन ले जाने के प्रयास में ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. हंगामे के बीच कविता बेहोश हो गयी. सांस लेने में तकलीफ होने पर भाई प्रमोद वर्मा ने उसे फिर से टीएमएच में भर्ती कराया. फिलहाल उसे अॉक्सीजन पर रखा गया है.कविता के भाई प्रमोद ने बताया कि गुरुवार को डॉक्टर के कहने पर अस्पताल से छुट्टी कराकर उसे मानगो स्थित घर ले गये थे.
दोपहर में ससुराल के लोग आकर जबरन उसे ले जाने का प्रयास करने लगे. उन्हें बताया गया कि बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने मायके में कविता को कुछ दिन रहने की बात कही है. इस पर ससुराल के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा देखकर कविता की तबीयत बिगड़ गयी. तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रमोद ने बताया कि अब तक आरोपी पति पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.