कारमेल में यूकेजी की छात्रा से छेड़छाड़ करता अधेड़ धराया
जमशेदपुर : कारमेल जूनियर कॉलेज में गुरुवार को छुट्टी के बाद शिक्षिकाअों व सुरक्षाकर्मियों ने एक अधेड़ को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. अधेड़ स्कूल की एक यूकेजी की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. वह छात्रा को जबरन साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था. बच्ची यह नहीं समझ पा रही […]
जमशेदपुर : कारमेल जूनियर कॉलेज में गुरुवार को छुट्टी के बाद शिक्षिकाअों व सुरक्षाकर्मियों ने एक अधेड़ को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. अधेड़ स्कूल की एक यूकेजी की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. वह छात्रा को जबरन साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था. बच्ची यह नहीं समझ पा रही थी कि वह उसके शरीर को क्यों छू रहा है.
स्कूल में छुट्टी के बाद बाहर निकली शिक्षिकाअों को अधेड़ की हरकतों पर शक हुआ. शिक्षिकाओं ने अधेड़ से जानना चाहा कि छात्रा के साथ उसका क्या संबंध है? इस दौरान कई शिक्षिका व अभिभावक जुट गये. पता चला कि अधेड़ पिछले दो माह से लगातार स्कूल की छुट्टी के समय पहुंच कर छात्राअों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है. अलग-अलग उम्र की कई छात्राअों के साथ अश्लील हरकत करने की बात सामने आयी.
अधिक भीड़ व व्यक्ति की ज्यादा उम्र को लेकर किसी ने अब तक उसकी ओर ध्यान नहीं दिया और उसकी हरकतें बढ़ती गयीं. गुरुवार को उसने प्री प्राइमरी कक्षा की छात्रा को जबरन उठाने का प्रयास किया. सुरक्षाकर्मियों व शिक्षिकाअों ने उसे पकड़ा. स्कूल कैंपस में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की गयी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया.
थाने को सूचना दी, लेकिन घंटे भर तक नहीं पहुंची पुलिस
छात्राओं व महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने पिंक मोबाइल की शुरुआत की. छात्राओं को शक्ति एप का इस्तेमाल करने काे कहा जाता है कि ताकि चंद मिनटों में सहायता मिल सके. लेकिन गुरुवार को कारमेल जूनियर कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ की सूचना सोनारी पुलिस को दी गयी. बाद में एसएसपी को भी स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी दी, लेकिन 45 मिनट तक पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद सिटी एसपी को जानकारी दी गयी, तब पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद पांडेय बताया, जबकि पता ठीक से नहीं बता रहा था.