129 करोड़ की होगी बोरा कंपनी

आदित्यपुर : औद्योगिक विकास के लिए मोमेंटम झारखंड के तहत अगला शिलान्यास समारोह 27 अप्रैल को देवघर में होगा. इसमें राज्य के अन्य जिलों में लगने वाले उद्योगों के साथ आयडा के माध्यम से लगने वाली छोटी-बड़ी 73 कंपनियों का शिलान्यास होगा. इन सभी कंपनियों को जमीन का आवंटन कर दिया गया है. इसमें सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 5:14 AM
आदित्यपुर : औद्योगिक विकास के लिए मोमेंटम झारखंड के तहत अगला शिलान्यास समारोह 27 अप्रैल को देवघर में होगा. इसमें राज्य के अन्य जिलों में लगने वाले उद्योगों के साथ आयडा के माध्यम से लगने वाली छोटी-बड़ी 73 कंपनियों का शिलान्यास होगा. इन सभी कंपनियों को जमीन का आवंटन कर दिया गया है. इसमें सबसे बड़ी योजना प्लास्टिक के बोरा निर्माण करने वाली कंपनी सूरज लॉजिस्टिक की है.
आयडा सचिव हरि कुमार केशरी के अनुसार इस कंपनी की स्थापना 129 करोड़ की लागत से होगी. इसमें 207 लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी में कई पूरी तरह स्वचालित मशीनें लगेंगी, जिनमें नये प्रकार के प्लास्टिक के बोरों का निर्माण होगा. इसके लिए कंपनी को सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह में 19.01 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया.
उद्यमी समारोह में आमंत्रित किये गये : उद्योग लगाने के लिए जमीन का आवंटन प्राप्त करने वाले उद्यमियों को शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया गया है. आयडा के सभागार में उक्त उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया. यह कार्यक्रम देवघर में पूर्वाह्न 11.30 बजे होगा.
एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध : श्री केशरी ने बताया कि उद्योग लगाने के लिए आयडा के पास जमीन की कमी नहीं है. इस समय आयडा के पास एक हजार एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है, जो राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version