झारखंड बंद आज, कुड़मी सेना ने निकाला मशाल जुलूस

जमशेदपुर : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर कुड़मी आंदोलन मंच ने सोमवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद से निबटने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. शहर के अलावा पोटका, पटमदा, बोड़ाम समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. प्रशासन ने 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 4:49 AM
जमशेदपुर : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर कुड़मी आंदोलन मंच ने सोमवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद से निबटने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. शहर के अलावा पोटका, पटमदा, बोड़ाम समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. प्रशासन ने 29 दंडाधिकारी, 10 जोनल दंडाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. एनएच 33, रेल मार्ग पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एसडीओ ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने, नियमित गश्त करने को कहा है. बंद के दौरान तोड़फोड़, आगजनी करने और सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निबटने के आदेश पुलिस को दिया गया है.
बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से निकाला जुलूस : कुड़मी सेना ने रविवार को झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर अपनी मांगों को लेकर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से वोल्टास बिल्डिंग तक मशाल जुलूस निकाला. जुलूस को नेतृत्व कुड़मी सेना के उपाध्यक्ष राम प्रसाद महतो कर रहे थे. इस मौके पर कुड़मी सेना के महासचिव मानिक चंद्र महतो, जगन्नाथ महतो, अचिंतो महतो, संजय महतो, शैलेंद्र महतो, रूपेश महतो, राकेश महतो, सुभाष चंद्र महतो, संदीप महतो आदि शामिल थे.
दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती
मानगो, उलीडीह, आजादनगर, एमजीएम, साकची, टेल्को, गोलमुरी, कदमा, सोनारी, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, बागबेेड़ा, जुगसलाई, सुंदरनगर, परसुडीह, गोविंदपुर, बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, पोटका, कोवाली, हल्दीपोखर, जादूगोड़ा, पटमदा, कमलपुर, बोड़ाम, टाटानगर स्टेशन, मानगो बस स्टैंड आदि स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.

Next Article

Exit mobile version