बहरागोड़ा ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर बर्खास्त बीडीअो व सुपरवाइजर के वेतन पर रोक

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने बहरागोड़ा के प्रखंड समन्वयक को बर्खास्त करने के साथ ही प्रखंड के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम) से जुड़े बीडीअो, सुपरवाइजर समेत सभी पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बहरागोड़ा के बीडीअो अौर बैठक में नहीं आने वाले 12 कनीय अभियंता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 5:01 AM
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने बहरागोड़ा के प्रखंड समन्वयक को बर्खास्त करने के साथ ही प्रखंड के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम) से जुड़े बीडीअो, सुपरवाइजर समेत सभी पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही बहरागोड़ा के बीडीअो अौर बैठक में नहीं आने वाले 12 कनीय अभियंता को शो-कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. पूर्वी सिंहभूम को 15 जून तक खुले में शौच मुक्त (अोडीएफ) घोषित करना है, जिसे देखते हुए उपायुक्त ने रविवार को जिला सभागार में सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी (जिला स्तरीय पदाधिकारी), बीडीअो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी बीडीअो को रोजाना दो सौ शौचालय का निर्माण करने का निर्देश दिया, ताकि 15 जून तक जिले को अोडीएफ किया जा सके.
बहरागोड़ा बीडीअो के जवाब से संतुष्ट नहीं होने तथा शौचालय निर्माण में तेजी नहीं रहने पर बीडीअो को शो-कॉज नोटिस जारी करने तथा वेतन रोकने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रखंड समन्वयक को बर्खास्त कर नये प्रखंड समन्वयक को बहाल करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकार अब शौचालय बनाने के लिए पैसे नहीं देगी, स्वयं शौचालय बनायें अौर 24 घंटे के अंदर चेक से भुगतान लें.
बैठक में कुछ बीडीअो ने ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा ऊंची दर पर ईंट बेचने, जिसके कारण शौचालय निर्माण कार्य के लिए ईंट मिलने में दिक्कत होने की बात को रखा, जिस पर उपायुक्त ने ऊंची कीमत पर ईंट बेचने तथा एसबीएमजी में पांच रुपये प्रति से ज्यादा कीमत लेने वाले ईंट भट्ठा मालिकों की सूची जिला खनन पदाधिकारी को देने अौर भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उपयोगिता प्रमाण-पत्र नहीं देने वाले मुखिया को शो-कॉज करने को कहा. बैठक में डीडीसी वी माहेश्वरी समेत जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
हर स्कूल में हैंड बैग बनाये जायें
बैठक में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को वैसे स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जहां पानी की व्यवस्था या चापाकल नहीं है. साथ ही कहा कि इसके बाद किसी स्कूल में पानी की समस्या या चापाकल उपलब्ध नहीं रहने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये. उपायुक्त ने हर स्कूलों में हैंड बैग बनाने की बात कही अौर स्कूल के बच्चों से अनुरोध किया कि वे जन्मदिन पर चाकलेट-टॉफी नहीं बांटे अौर एक साबुन हैंड बैग में दें, ताकि खाने के पहले या बाद में बच्चे हाथ जरूर धोयें.
उपायुक्त ने बीडीअो को पांच मई तक 25 पंचायतों को ओडीएफ करने का निर्देश दिया तथा वैसे लोगों की सूची देने को कहा, जो शौचालय निर्माण का काम नहीं कर रहे हैं. उपायुक्त ने एसइसीसी जाटा अौर जाति प्रमाण पत्र के आधार पर एलपीजी गैस वितरण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बने शौचालय के इस्तेमाल के जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को 35 सौ रुपये तथा स्कूलों को पांच हजार रुपये देने की बात कही.
जिले में अभी 70 हजार शौचालय का निर्माण होना बाकी है, जिसके कार्य में तेजी लाते हुए उपायुक्त ने प्रतिदिन शाम छह बजे रिपोर्ट भेजने का निर्देश बीडीअो को दिया.

Next Article

Exit mobile version