10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला. 1300 घरों में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप, पीएचइडी के इइ का आदेश

जमशेदपुर : पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन ने सोमवार को घाटशिला जलापूर्ति का पाइप काटने के आरोप में बीएसएनएल ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व घाटशिला जलापूर्ति से जुड़े दाहीगोड़ा इलाके में बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा मोबाइल टावर का पाइप बिछाने का काम […]

जमशेदपुर : पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन ने सोमवार को घाटशिला जलापूर्ति का पाइप काटने के आरोप में बीएसएनएल ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व घाटशिला जलापूर्ति से जुड़े दाहीगोड़ा इलाके में बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा मोबाइल टावर का पाइप बिछाने का काम पीएचइडी से बिना अनुमति लिए किया जा रहा था. इस दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर पानी का पाइप कट गया. इस कारण दाहीगोड़ा अौर आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति बंद है. इतना ही नहीं, उक्त घटना के कारण सैकड़ों लीटर पानी बर्वाद हो गया था.

वहीं उपभोक्ता ने इसकी शिकायत डीसी, पीएचइडी अधिकारी अौर जनप्रतिनिधियों को दी. वहीं जलापूर्ति बंद होने की शिकायत पर जांच करने पर पीएचइडी के वरीय पदाधिकारी को तीन स्थानों पर पाइट कटने की बीएसएनएल ठेकेदार की हरकत की पुष्टी हुई. वहीं गर्मी के मौसम में दाहीगोड़ा में तीनों दिनों से जलापूर्ति बंद रहने के मामले में डीसी ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पीएचइडी पदाधिकारी को आदेश दिया है.

बीएसएनएल ठेकेदार ने पाइप बिछाने के दौरान तीन स्थानों पर पाइप कटा है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं.
– शिशिर सोरेन, इइ, पीएचइडी, जमशेदपुर प्रमंडल
तीन पंचायतों में आठ टैंकरों से हो रही जलापूर्ति
टैंकर का इंतजार करते हैं लोग
गरीब तबके के लोगों के पास उतनी राशि नहीं है कि वे अपने घरों में बोरिंग करायें. वैसे लोग पीएचइडी की सप्लाई पानी पर ही निर्भर हैं. ऐसे में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप होने से काफी परेशान हैं. ये लोग बाल्टी, डिब्बा समेत अन्य सामान लेकर टैंकर आने का इंतजार करते रह रहे हैं. टैंकर से पानी लेने के लिए पुरुष और महिलाओं की लंबी लाइन लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें