घाटशिला. 1300 घरों में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप, पीएचइडी के इइ का आदेश
जमशेदपुर : पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन ने सोमवार को घाटशिला जलापूर्ति का पाइप काटने के आरोप में बीएसएनएल ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व घाटशिला जलापूर्ति से जुड़े दाहीगोड़ा इलाके में बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा मोबाइल टावर का पाइप बिछाने का काम […]
जमशेदपुर : पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन ने सोमवार को घाटशिला जलापूर्ति का पाइप काटने के आरोप में बीएसएनएल ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व घाटशिला जलापूर्ति से जुड़े दाहीगोड़ा इलाके में बीएसएनएल के ठेकेदार द्वारा मोबाइल टावर का पाइप बिछाने का काम पीएचइडी से बिना अनुमति लिए किया जा रहा था. इस दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर पानी का पाइप कट गया. इस कारण दाहीगोड़ा अौर आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति बंद है. इतना ही नहीं, उक्त घटना के कारण सैकड़ों लीटर पानी बर्वाद हो गया था.
वहीं उपभोक्ता ने इसकी शिकायत डीसी, पीएचइडी अधिकारी अौर जनप्रतिनिधियों को दी. वहीं जलापूर्ति बंद होने की शिकायत पर जांच करने पर पीएचइडी के वरीय पदाधिकारी को तीन स्थानों पर पाइट कटने की बीएसएनएल ठेकेदार की हरकत की पुष्टी हुई. वहीं गर्मी के मौसम में दाहीगोड़ा में तीनों दिनों से जलापूर्ति बंद रहने के मामले में डीसी ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पीएचइडी पदाधिकारी को आदेश दिया है.