महिला की मौत, पति गिरफ्तार, ससुर-देवर हिरासत में

जमशेदपुर : परसुडीह बारीगोड़ा काली मंदिर के पास रहने वाली रूमा देवी की टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. 19 अप्रैल को गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. रूमा के भाई बालक गोराई ने रूमा के पति उत्तम घोष, देवर सत्यम घोष, ससुर आनंदो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:39 AM
जमशेदपुर : परसुडीह बारीगोड़ा काली मंदिर के पास रहने वाली रूमा देवी की टीएमएच में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. 19 अप्रैल को गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. रूमा के भाई बालक गोराई ने रूमा के पति उत्तम घोष, देवर सत्यम घोष, ससुर आनंदो घोष, ननद आशा और सास काजल घोष के खिलाफ दहेज के लिए बहन की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. परसुडीह पुलिस ने रूमा के पति उत्तम घोष को गिरफ्तार कर लिया है. देवर सत्यम घोष, ससुर आनंदो घोष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रूमा के भाई ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल के सभी लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. रूमा ने यह बात मायके के लोगों को बतायी थी. दहेज में रुपये की मांग करते हुए ससुराल के लोग कई साल से उसे प्रताड़ित कर रहे थे. पहले भी रूमा के साथ मारपीट की गयी थी, जिसमें मायके के लोगोंं ने समझौता कराया था. 19 अप्रैल की रात दहेज को लेकर रूमा का पति और ससुराल के लोगों के साथ बकझक हो गया था.
उसके बाद ससुराल के लोगों ने उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल कर आग लगा दी. गंभीर स्थिति में उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. वहां से उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद भी मायके के लोगों को सूचना नहीं दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version