बिजली ने बिगाड़ी दिनचर्या

जमशेदपुर : बिजली का राज्यव्यापी संकट सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को शहर के गैरकंपनी इलाके में 12 घंटे तक बिजली की कटौती की गयी. दोपहर तीन बजे से लगातार लोड शेडिंग की जा रही थी. कई इलाकों में रात के समय ब्लैक अाउट की स्थिति रही. मानगो, बिरसानगर(मोहरदा), बागबेड़ा, जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:40 AM
जमशेदपुर : बिजली का राज्यव्यापी संकट सोमवार को भी जारी रहा. सोमवार को शहर के गैरकंपनी इलाके में 12 घंटे तक बिजली की कटौती की गयी. दोपहर तीन बजे से लगातार लोड शेडिंग की जा रही थी. कई इलाकों में रात के समय ब्लैक अाउट की स्थिति रही. मानगो, बिरसानगर(मोहरदा), बागबेड़ा, जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में बिजली के कारण चार दिन से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है.
कोल्हान की 4.50 लाख उपभोक्ता बिजली संकट से त्रस्त है, जिनकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है. गैरकंपनी इलाकों समेत कोल्हानभर में 500 मेगावाट की डिमांड की जगह अभी विभिन्न स्रोतों से 350 मेगावाट बिजली ही मिल रही है. कम बिजली मिलने के कारण लोड शेडिंग (रूक-रूक) कर रोटेशन के अनुसार बिजली की सप्लाई की जा रही.
अौद्योगिक इकाइयों को किया नियंत्रित. संकट की स्थिति में उद्योगों को नियंत्रित कर आवासीय इलाकों में बिजली की सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है. चाकुलिया, धालभूमगढ़, आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल, चाईबासा समेत अन्य इलाके में स्थित अौद्योगिक इकाईयों को बिजली नहीं लेने का मैसेज विद्युत एसडीओ के द्वारा अलग-अलग दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version