जमशेदपुर में 5 ड्राई जोन, 41 स्थानों पर गंभीर जलसंकट
जमशेदपुर : बागबेड़ा, परसुडीह, कीताडीह, कालीमाटी, छोटागोविंदपुर और घाघीडीह के कुछ हिस्सों को ड्राई जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. इन इलाकों में भू-गर्भ जलस्तर 200 से लेकर 410 फीट तक नीचे है. जलस्तर नीचे जाने के कारण बागबेड़ा में 397 चापाकलों में 200 से अधिक मृत घोषित किये जा चुके है. बागबेड़ा […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा, परसुडीह, कीताडीह, कालीमाटी, छोटागोविंदपुर और घाघीडीह के कुछ हिस्सों को ड्राई जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. इन इलाकों में भू-गर्भ जलस्तर 200 से लेकर 410 फीट तक नीचे है. जलस्तर नीचे जाने के कारण बागबेड़ा में 397 चापाकलों में 200 से अधिक मृत घोषित किये जा चुके है. बागबेड़ा इलाका पांच साल पूर्व से ड्राइ जोन के रूप में चिह्नित है. परसुडीह, कीताडीह, कालीमाटी, छोटागोविंदपुर, घाघीडीह आदि इलाकों में यह स्थिति बीते तीन सालों में बनी है.
इसके अलावा शहर में 41 क्षेत्र पेयजल संकट के रूप में चिह्नित है. इन सभी इलाकों में गर्मी शुरू होते ही यहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाती है. जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, अौर जुगसलाई नगरपालिका के अलावा निजी कंपनियों के टैंकरों से लोगों की जिंदगी चलती है. जमशेदपुर अौर मानगो अक्षेस में 18-18 इलाके अौर जुगसलाई नगरपालिका में 05 इलाके ऐसे है.
कौन से ड्राइ जोन
बागबेड़ा, परसुडीह, कीताडीह, कालीमाटी, छोटागोविंदपुर, घाघीडीह का कुछ हिस्सा.
यहां है अघोषित जल संकट
जमशेदपुर अक्षेस : बाबा तिलकामांझी बस्ती, जाकिर भट्टा, केपीएस स्कूल के पीछे रामजनमनगर, बाबूडीह, बागुनहातु सूखा तालाब के समीप, मोहरदा कालीमंदिर के समीप, सोनारी बच्चा सिंह बस्ती, बागेबस्ती, जोजोबेड़ा कृष्णानगर, बिरसानगर जोन 1बी, बाबूडीह बस्ती, सिद्धू कान्हू बस्ती, जेम्को, आजाद बस्ती, मोची लाइन समेत 18 स्लम इलाके. मानगो अक्षेस : ओल्ड उलीडीह, न्यू ओलीडीह, कुमरूम बस्ती, बालीगुमा, भिलाई पहाड़ी समेत 18 मुहल्ले.जुगसलाई नगरपालिका : वाड नंबर 3 मिल्लतनगर, गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई रेल लाइन के सटी स्लम बस्तियां समेत 5 मुहल्ले.
केबुल बिछाने के दौरान मानगो दाइगुट्टू में पानी का पाइप काटा, शाम की जलापूर्ति ठप
जमशेदपुर. सोमवार को मानगो दाइगुट्टू (सरदूल फैक्ट्री के समीप) मोबाइल कंपनी के टावर का केबुल बिछाने के के दौरान मानगो जलापूर्ति का पाइप कटने का एक मामला प्रकाश में आया है. इससे काफी मात्रा में पानी बहकर बर्बाद हो गया अौर मानगो दाइगुट्टू इलाके में सोमवार शाम के समय की जलापूर्ति नहीं हो पायी. इधर, देर रात तक जलापूर्ति एजेंसी मोबाइल कंपनी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही थी.
सोनारी खूंटाडीह में गंदे पानी की आपूर्ति
जमशेदपुर. सोनारी खूंटाडीह (कंपनी कमांड एरिया) में गंदे पानी आपूर्ति का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में स्थानीय उपभोक्ता ने कंपनी अौर डीसी कार्यालय में इसकी शिकायत की है. यह स्थिति कुछ दिनों से है. इतना ही नहीं, गंदे पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.
जैप 6 कैंप में तीन चापाकल बंद 800 जवानों के समक्ष जल संकट
नहाने से लेकर कपड़ा व बर्तन धोने तक में हो रही परेशानी
जमशेदपुर. सिदगोड़ा स्थित जैप-6 कैंप के अंदर स्थित छह में से तीन चापाकल बंद हो गये हैं. इससे ट्रेनिंग ले रहे 800 जवानों (300 महिला) के समक्ष जल संकट पैदा हो गया है. चापाकल बंद होने से नहाने, कपड़ा-बर्तन धोने समेत अन्य रूटीन काम करने में परेशानी हो रही है. जवानों को बाहर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.
जैप -6 में टैंकर से पानी पहुंचा. कैंप में चापाकल खराब होने की शिकायत पर सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने पानी का टैंकर भेजवाया जिससे जवानों को थोड़ी राहत मिली.