टीएमएच में 17 को जुटेंगे देशभर के न्यूरो विशेषज्ञ
जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में 17 और 18 मई को देश भर के न्यूरोलॉजी और न्यूरो सजर्री चिकित्सक जुटेंगे. यहां एसोसिएशन ऑफ न्यूरो साइंटिस्ट ऑफ इस्टर्न इंडिया के मिड इयर सीएमइ का कांफ्रेंस किया जायेगा. इसका उद्घाटन 17 मई को टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम व स्टील आनंद सेन करेंगे. इसकी जानकारी टीएमएच के […]
जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में 17 और 18 मई को देश भर के न्यूरोलॉजी और न्यूरो सजर्री चिकित्सक जुटेंगे. यहां एसोसिएशन ऑफ न्यूरो साइंटिस्ट ऑफ इस्टर्न इंडिया के मिड इयर सीएमइ का कांफ्रेंस किया जायेगा.
इसका उद्घाटन 17 मई को टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम व स्टील आनंद सेन करेंगे. इसकी जानकारी टीएमएच के न्यूरो साइंस के एचओडी डॉ एमएन सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रेस कांफ्रेंस में दी.
टीएमएच कांफ्रेंस हॉल में न्यूरो सजर्न डॉ एस रावल, टीएमएच के डॉ डीएम प्रसाद, डॉ जीवेश, डॉ वसीम अफसर, डॉ रिंकु भार्गव, डॉ मनीष पाई भी मौजूद थे. यह पहला मौका है जब इस तरह के राष्ट्रीय स्तर का आयोजन जमशेदपुर में होने जा रहा है. इसमें जमशेदपुर सहित खड़गपुर, चाईबासा समेत आसपास के इलाके के विशेषज्ञों और मेडिकल कॉलेज के भावी चिकित्सकों को बुलाया गया है.