टाटा स्टील का मुनाफा 3595 करोड़

जमशेदपुर: विश्व की टॉप टेन स्टील कंपनियों मे शुमार टाटा स्टील ग्रुप ने मंदी से उबरते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. बुधवार को कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2013-2014 का वित्तीय परिणाम जारी कर दिया. इसमें वित्तीय वर्ष 2012-2013 में 7058 करोड़ रुपये के घाटे से उबरते हुए कंपनी ने 3,595 करोड़ रुपये का मुनाफा (टैक्स, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 9:03 AM

जमशेदपुर: विश्व की टॉप टेन स्टील कंपनियों मे शुमार टाटा स्टील ग्रुप ने मंदी से उबरते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. बुधवार को कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2013-2014 का वित्तीय परिणाम जारी कर दिया. इसमें वित्तीय वर्ष 2012-2013 में 7058 करोड़ रुपये के घाटे से उबरते हुए कंपनी ने 3,595 करोड़ रुपये का मुनाफा (टैक्स, ब्याज, शेयर अंश समेत तमाम चीजों को छोड़कर) दर्ज किया है.

यह परिणाम टाटा स्टील की आमसभा (एजीएम) में घोषित किया गया. साथ ही दस रुपये प्रति इक्विटी शेयर अपने सारे शेयरधारकों को देने की भी घोषणा की गयी.

कंपनी की ओर से जारी वित्तीय परिणाम के तहत पूरे ग्रुप की स्टील डिलिवरी 26.56 मिलियन टन बढ़ी है जो पिछले वित्तीय वर्ष में 24.13 मिलियन टन थी. वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही में कंपनी ने बेहतर सुधार के साथ स्टील डिलिवरी दर्ज की. इसी तरह कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2012-2013 में टर्नओवर 1,34,712 करोड़ रुपये दर्ज किया था, जिसके विपरीत बीते साल 1,48,614 करोड़ रुपये दर्ज किया, जिसमें बेहतर सुधार हुआ. यहीं नहीं, आयकर समेत तमाम देनदारियों के पूर्व की आमदनी 12,657 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 16,377 करोड़ रुपये हो गयी है. वहीं, टैक्स की देनदारी के बाद की आमदनी भी बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version