दलमा में इको टूरिज्म का काम शुरू, खर्च होंगे तीन करोड़ रुपये

दलमा के 192 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को किया जायेगा विकसित जमशेदपुर : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में इको टूरिज्म पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इको टूरिज्म को लेकर अभ्यारण्य में वर्तमान में 42 लाख रुपये की लागत से काम शुरू कर दिया गया है. यहां फिल्म देखने की भी व्यवस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:05 AM

दलमा के 192 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को किया जायेगा विकसित

जमशेदपुर : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में इको टूरिज्म पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इको टूरिज्म को लेकर अभ्यारण्य में वर्तमान में 42 लाख रुपये की लागत से काम शुरू कर दिया गया है. यहां फिल्म देखने की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही लाइब्रेरी से लेकर विलुप्त होने वाली प्रजातियों और दलमा के जंगली जानवरों और पक्षियों के बारे में विस्तार से सारी जानकारी दी जायेगी. लोगों को विजुअल के माध्यम से जानवरों को बचाने को लेकर उठाये जा रहे कदमों की भी जानकारी दी जायेगी. साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण में आम लोगों की क्या भूमिका हो सकती है, इसके बारे में भी बताया जायेगा.
दलमा के करीब 192 वर्ग किलोमीटर के एरिया को विकसित किया जाना है. रोपवे से लेकर तमाम चीजों को इसमें जोड़ा गया है, लेकिन अभी उसके इंट्री प्वाइंट माकुलाकोचा के पास का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. माकुलाकोचा से लेकर पिंड्राबेड़ा गेस्ट हाउस से लेकर स्काइवॉक, नेचर ट्रेन और दलमा के ऊपर स्थित शिव मंदिर को भी विकसित करने की योजना है, जिस पर काम चल रहा है.
नये सिरे से बन रहा है दो मंजिला म्यूजियम : वर्तमान में एक मंजिला म्यूजियम जीर्ण-शीर्ण स्थिति में थी, जिसको तोड़कर दो मंजिला म्यूजियम बनाया जा रहा है. बम्बू हट भी तैयार किया जा रहा है, जहां लोग रह सकेंगे. लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता से लेकर पीने का पानी भी लगाया जायेगा. इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड की नियुक्ति के साथ ही उन्हें अत्याधुनिक सामानों से भी लैस किया जायेगा.
इको टूरिज्म पर काम शुरू हो गया है : आरपी सिंह : दलमा के विकास के लिए इको टूरिज्म का पैसा आया है. मानसून के बाद काम शुरू करने की कोशिश की जायेगी. लाइब्रेरी व म्यूजियम को भी दो मंजिला बनाने की योजना है. इसके लिए काम अंतिम चरण में भी है. -आरपी सिंह, आरएफओ, दलमा

Next Article

Exit mobile version