जमशेदपुर : टाटा स्टील कर्मियों के स्वास्थ्य व मूवमेंट पर नजर रखेगी घड़ी

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को अब कंपनी की ओर से दी जाने वाली घड़ी पहननी होगी. यह घड़ी कर्मचारियों के मूवमेंट और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी. एलडी वन से कंपनी इसकी शुरुआत बुधवार से करने जा रही है. इस नये निर्णय का विरोध हो रहा है. बताया जाता है कि कर्मचारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 7:13 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को अब कंपनी की ओर से दी जाने वाली घड़ी पहननी होगी. यह घड़ी कर्मचारियों के मूवमेंट और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी. एलडी वन से कंपनी इसकी शुरुआत बुधवार से करने जा रही है. इस नये निर्णय का विरोध हो रहा है.
बताया जाता है कि कर्मचारियों ने अपने विभागों के कमेटी मेंबरों पर दबाव बनाया है. इसके बाद कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत अन्य यूनियन अधिकारियों पर दबाव बनाया है. लेकिन इसको हर हाल में लागू करने की तैयारी है.
बुधवार से नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. 50 कर्मचारियों को यह घड़ी पहनायी जायेगी. इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें इन घड़ियों की लांचिंग होगी.
बताया जाता है कि कंपनी के एलडी वन में चार साल पहले एक कर्मचारी बेहोशी हालत में काफी समय तक पड़ा रहा था, जिसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी और बाद में उसकी मौत हो गयी थी. इसको देखते हुए यह सुरक्षा गैजेट लोगों को पहनाया जा रहा है. इससे यह जानकारी मिल पायेगी कि कर्मचारी कहां आ जा रहे हैं और क्या कर रहे हैं. इस घड़ी से रियल टाइम रिपोर्टिंग भी होगी. अगर कहीं कोई अकेला हो गया है और किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिल रहा है तो घड़ी यह भी दिखायेगी.
कमेटी मेंबर और कर्मचारी इस घड़ी को मुसीबत की घड़ी मान रहे हैं क्योंकि इसे पहनने के बाद वे इधर-उधर या कैंटीन आना- जाना नहीं कर सकेंगे और उन पर और लगाम कस जायेगा. इस कारण इसका विरोध हो रहा है. वैसे प्रबंधन और यूनियन की ओर से इसे स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली घड़ी बताकर अमल में लाया जा रहा है. इसको पहली बार प्रयोग के लिए एलडी 2 में लगाया था. उस समय भी इसे लेकर आशंका व्यक्त की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version