जमशेदपुर : शादी के िलए रखे 10 लाख के जेवर चोरी
जमशेदपुर : जुगसलाई गौरी शंकर रोड में उस्मानिया मस्जिद के पास स्थित यास्मिन खातून के घर से अज्ञात चोरों ने मंगलवार की शाम करीब चार बजे दस लाख रुपये के जेवर चुरा लिये. यास्मिन के मुताबिक ये जेवर अगले माह होने वाली उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गये थे. यास्मिन ने बताया कि […]
जमशेदपुर : जुगसलाई गौरी शंकर रोड में उस्मानिया मस्जिद के पास स्थित यास्मिन खातून के घर से अज्ञात चोरों ने मंगलवार की शाम करीब चार बजे दस लाख रुपये के जेवर चुरा लिये. यास्मिन के मुताबिक ये जेवर अगले माह होने वाली उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गये थे.
यास्मिन ने बताया कि मंगलवार को दिन के तीन बजे घर में दरवाजा में ताला बंद कर परिवार के सभी लोग नीचे आंटी के घर आये थे. शाम साढ़े चार बजे वापस आकर देखा तो, घर का दरवाजा खुला है. अंदर जाने पर पाया कि अलमारी के दोनों लॉकर टूटे हुए हैं और उसमें रखे जेवर की जगह सिर्फ उनके डिब्बे पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि अगले माह उनकी बेटी की शादी थी.
शादी के लिए जेवर इकट्ठा कर रखे गये थे. यास्मिन के मुताबिक उनकी बेटी की शादी के अलावा बड़ी बेटी के भी कुछ गहने अलमारी में संभाल कर रखे थे. यास्मिन के परिजनों ने घटना की जानकारी देर शाम जुगसलाई थाने में दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की.
