जी-2 के नक्शे पर बनाया जी-6 िनर्माणाधीन िबल्डिंग हुई सील

जमशेदपुर : जी-2 बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति लेकर जी-6 और जी-4 बनाने पर जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की. इसके तहत सीतारामडेरा में एक अौर गोलमुरी में एक बिल्डिंग को लाल फीता से घेरने के बाद सील कर दिया गया.... इस दौरान गोलमुरी में जी-4 बिल्डिंग के नीचे पार्किंग के स्थान चल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 4:23 AM

जमशेदपुर : जी-2 बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति लेकर जी-6 और जी-4 बनाने पर जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की. इसके तहत सीतारामडेरा में एक अौर गोलमुरी में एक बिल्डिंग को लाल फीता से घेरने के बाद सील कर दिया गया.

इस दौरान गोलमुरी में जी-4 बिल्डिंग के नीचे पार्किंग के स्थान चल रहे होटल को बंद करवाया गया. साथ ही दो दिनों में सामान निकालने की चेतावनी दी गयी. अभियान का नेतृत्व जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर ज्योतिपुंज पांडेय कर रहे थे. सीतारामडेरा अौर गोलमुरी में स्वीकृत जी-2 नक्शा के स्थान पर जी-6 अौर जी-4 बिल्डिंग बनाने की सूचना पर जमशेदपुर अक्षेस ने तीन बार अलग-अलग बिल्डिंग मालिकों को नोटिस दी थी.