परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की हादसे में मौत

पिपला के पास एनएच-33 पर हुई घटना जमशेदपुर : एमजीएम थानांतर्गत पिपला बाजार के पास एनएच-33 पर शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बारीडीह निवासी सिद्धांत स्वराज की मौत हो गयी. घटना में बाइक पर सवार डिमना निवासी अविनाश कुमार घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, आरवीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 4:26 AM

पिपला के पास एनएच-33 पर हुई घटना

जमशेदपुर : एमजीएम थानांतर्गत पिपला बाजार के पास एनएच-33 पर शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार बारीडीह निवासी सिद्धांत स्वराज की मौत हो गयी. घटना में बाइक पर सवार डिमना निवासी अविनाश कुमार घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में समेस्टर वन के छात्र सिद्धांत स्वराज और अविनशा बीए कॉलेज से पहले दिन अंगरेजी की परीक्षा देकर बिना नंबर की डिस्कवर बाइक से शहर की ओर आ रहे थे.
बाइक सिद्धांत चला रहा था. परीक्षा समाप्त होने पर एक बस पर छात्र-छात्राएं भी शहर की तरफ आ रहे थे. पुलिस के मुताबिक पिपला के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. सिद्धांत बाइक समेत ट्रेलर के नीचे घुस गया, जबकि दोस्त अविनाथ सड़क के दूसरी तरफ गिरने से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्डेन आत्मा प्रसाद, संत पांडेय समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच गये. तब तक ट्रेलर छोड़कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर (एनएल01के-3950) को जब्त कर लिया . पुलिस ने सिद्धांत के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा है. घटना की सूचना पाकर सिद्धांत के माता-पिता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. घटना में घायल डिमना निवासी अविनाश कुमार का साकची लाइफ लाइन नर्सिंग होम में इलाज कराने के बाद घर ले जाया गया.
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रिकल विभाग का छात्र था
आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के दिलीप कुमार ने बताया कि सिद्धांत स्वराज ने जुलाई 17 में दाखिला लिया था. वह इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिक्ल विभाग में इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रहा था. पहले समेस्टर का पहले दिन परीक्षा देने के लिए वह अपने साथी के साथ बीए कॉलेज गया था. चार बजे परीक्षा समाप्त हुई और वह बाइक से साथी अविनाश के साथ लौट रहा था. घटना के बाद एक घंटे तक एनएच-33 जाम रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
ट्रेलर ने बस को ओवरटेक करने में बाइक को चपेट में ले लिया, चालक फरार
बारीडीह का रहने वाला था इंजीनियरिंग छात्र सिद्धांत
घटना में साथी अविनाश घायल, ट्रेलर जब्त

Next Article

Exit mobile version