पहाड़ घूमने गये संकीर्तन दल पर मधुमक्खियों का हमला, नौ बच्चियों समेत 13 लोग हुए जख्मी

पोटका : पोटका थाना क्षेत्र की सीमा से सटे राजनगर थाने के तुमुंग पंचायत अंतर्गत भालकाडीह में शानिवार शाम मधुमक्खियों के हमले में पोटका प्रखंड के जुड़ी गांव की नौ बच्चियों समेत कुल 13 लोग जख्मी हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर है. एक को सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया है. कैसे घटी घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 3:46 AM
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र की सीमा से सटे राजनगर थाने के तुमुंग पंचायत अंतर्गत भालकाडीह में शानिवार शाम मधुमक्खियों के हमले में पोटका प्रखंड के जुड़ी गांव की नौ बच्चियों समेत कुल 13 लोग जख्मी हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर है. एक को सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया है.
कैसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार भालकाडीह में संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए जुड़ी बालिका संप्रदाय की टीम पहुंची थी. जुड़ी संकीर्तन संप्रदाय ने दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच संकीर्तन प्रदर्शन किया.
उसके बाद सभी शाम करीब चार बजे स्थानीय महिला एवं बच्चियों के साथ सामने की पहाड़ी पर घूमने के लिए गयी थीं. तभी पहाड़ी में एकाएक सभी के उपर बड़े आकार की मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. जिसके कारण भगदड़ मच गयी.
दो की हालत गंभीर, एक सदर रेफर : मधुमक्खियों के हमले से कुल 13 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें जुड़ी की पूजा गोप (12) गंभीर है. पूजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया है, वहीं भालकाडीह की शकुंतला महतो (35) खबर लिखे जाने तक बेहोश थी. इसके अलावा जुड़ी के प्रीति गोप (13), विशाल गोप (9), कांचन गोप (11), रीम गोप (13), काजल गोप (13), सीमा गोप (13), मकरसिनी दे (11), बेदना गोप (13) एवं भालकाडीह के मीरा महतो (12), अंकिता महतो (8) एवं रीया महतो (10) घायलों में शामिल हैं.
गिरते-पड़ते भागे, कोई पानी में घुसा, कोई जमीन पर लेटा
बच्चियों के उपर जैसे ही मधुमक्खियों ने हमला किया, सभी घबरा गये और भगदड़ की स्थिति हो गयी. इस दौरान सभी जैसे-तैसे भागने लगे. भागने के क्रम मे पहाड़ी के पत्थरों से ठेस लगकर गिरे भी. पूजा गोप समेत कई लोग ठोकर लगने से भी घायल हुए हैं. पूजा को पत्थर से सिर में चोट लगी है. बचने के लिए बच्चियों जमीन मे भी लेंटीं और सामने स्थित तालाब के पानी मे भी घुसीं.
हेंसल में परिजनों की भीड़, बेड कम पड़े
मखुमक्खी के हमले से जख्मी सभी बच्चियों को तत्काल भालकाडीह से हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ केयर मे भरती कर इलाज शुरू किया गया. इस दौरान घटना की जानकारी परिजनों को भी मिली और जुड़ी से अनेक लोग हेंसल पहुंचे. प्रिया हेल्थ केयर में एकाएक बड़ी संख्या में मरीज लाने के कारण बेड कम पड़ गये. एक बेड में दो-दो मरीज रखकर इलाज किया गया.

Next Article

Exit mobile version