शहर की ”अपराजिता” को प्रभात खबर करेगा सम्मानित
जमशेदपुर : अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली कोल्हान की प्रतिभाओं को प्रभात खबर सम्मानित करने जा रहा है. ये वैसी महिला शख्सियत होंगी, जिन पर कोल्हान को नाज है. इसके लिए चार मई को सिदगाेड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शाम छह बजे से अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. वहीं, […]
जमशेदपुर : अपने-अपने क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली कोल्हान की प्रतिभाओं को प्रभात खबर सम्मानित करने जा रहा है.
ये वैसी महिला शख्सियत होंगी, जिन पर कोल्हान को नाज है. इसके लिए चार मई को सिदगाेड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शाम छह बजे से अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.
वहीं, घाटशिला के मऊभंडार कॉपर क्लब में पांच मई को शाम छह बजे से और चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में छह मई को शाम छह बजे से समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर सुषमा श्रेष्ठ अपनी गायिकी से अतिथियों व श्रोताओं का मनोरजंन करेंगी. सुषमा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड सिंगर के रूप में की थी.
उन्होंने सबसे पहले जो गाना गाया, वह 1971 में आयी फिल्म अंदाज का ‘है ना बोलो-बोलो’ थी. उन्होंने नेपाली के कई गानों में भी अपनी आवाज दी, जिसमें से सबसे पॉपुलर है 1980 में आयी नेपाली फिल्म सिंदूर का अली-अली हार हो गाना. सुषमा का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना ‘तेरा मुझसे है पहले…, क्या हुआ तेरा वादा…है.
इन गीतों के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. सुषमा ने 100 से ज्यादा फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है. उनके 10 से ज्यादा एलबम भी आये हैं. सुषमा ने ताल अहमद खां से गजल की तालीम ली है. कार्यक्रम में िसर्फ पास से ही प्रवेश है.