Advertisement
स्कूल विलय के खिलाफ बागबेड़ा में धरना-प्रदर्शन
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों के विलय का विरोध जारी है. रविवार को बागबेड़ा सीपी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का विलय राजेंद्र मध्य विद्यालय में करने के सरकारी प्रस्ताव के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी हुई. जिला परिषद जमशेदपुर आठ के सदस्य किशोर कुमार यादव के नेतृत्व विद्यालय प्रांगण में बागबेडा […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों के विलय का विरोध जारी है. रविवार को बागबेड़ा सीपी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का विलय राजेंद्र मध्य विद्यालय में करने के सरकारी प्रस्ताव के विरोध में धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी हुई.
जिला परिषद जमशेदपुर आठ के सदस्य किशोर कुमार यादव के नेतृत्व विद्यालय प्रांगण में बागबेडा पंचायत प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय उपवास किया. डीसी के नाम ज्ञापन बागबेडा थाना प्रभारी को सौपा. बागबेडा थाना के प्रभारी रामयश प्रसाद उपवास स्थल पहुंचकर ज्ञापन लिये. उपवास में बैठे पंचायत प्रतिनिधियो को जूस पिलाकर उपवास खत्म कराया.
उपायुक्त को संबोधित ज्ञापन कहा गया कि प्राथमिक विद्यालय सीपी टोला अपने पंचायत का एक मात्र विद्यालय है. यहां गरीब, मजदूर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं. सन 1978 से ही विद्यालय का संचालन व्यवस्थित तरीके से हो रहा है. वर्तमान में विद्यालय में 61 बच्चे हैं. सात बच्चे पास आउट हुए हैं.
नये नामांकन अभियान के दौरान छात्रों की संख्या 100 से अधिक पहुंचने वाली है. ऐसे में विलय के लिए प्रस्तावित राजेंद्र मध्य विद्यालय तक बच्चों को पहुंचने में परेशानी होगी. दोनों स्कूलों के बीच की दूरी डेढ़ किलोमीटर है.
बच्चों के ड्राप आउट होने का खतरा है. प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में प्राथमिक विद्यालय सीपी टोला के विलय का प्रस्ताव नहीं था. जिला शिक्षा समिति की बैठक में भौतिक सत्यापन के बिना संबंधित प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. उपायुक्त से आग्रह किया गया कि पंचायत के गरीब बच्चों के हक में संबंधित प्रस्ताव को वापस लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement