टाटा को बेस्ट स्टेशन का अवार्ड
जमशेदपुर: दपू रेलवे जीएम राधेश्याम ने टाटानगर को बेस्ट स्टेशन का अवार्ड दिया है. अब तक टाटानगर मॉडल स्टेशन (ए-1 ग्रेड) की श्रेणी में था. टाटानगर को जोन भर में बेस्ट स्टेशन बनाने की औपचारिक घोषणा रेल जीएम राधेश्याम ने शुक्रवार को की. गार्डेनरीच स्थित बीएनआर ऑफिसर क्लब में सोमवार को आयोजित 59 वें रेलवे […]
जमशेदपुर: दपू रेलवे जीएम राधेश्याम ने टाटानगर को बेस्ट स्टेशन का अवार्ड दिया है. अब तक टाटानगर मॉडल स्टेशन (ए-1 ग्रेड) की श्रेणी में था. टाटानगर को जोन भर में बेस्ट स्टेशन बनाने की औपचारिक घोषणा रेल जीएम राधेश्याम ने शुक्रवार को की.
गार्डेनरीच स्थित बीएनआर ऑफिसर क्लब में सोमवार को आयोजित 59 वें रेलवे वीक अवार्ड समारोह में चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजीव अग्रवाल, सीनियर डीसीएम एके हलधर को बेस्ट स्टेशन का शील्ड प्रदान किया जायेगा. गौरतलब हो कि दपू रेलवे में कुल 342 स्टेशन है.
इनमें आद्रा डिवीजन में 92, चक्रधरपुर डिवीजन में 70, खड़गपुर डिवीजन में 128 और रांची डिवीजन में 52 स्टेशन है. जिसमें ए ग्रेड का एकमात्र टाटानगर स्टेशन था. जबकि ए ग्रेड में 7, बी में 6, सी ग्रेड में 28, डी ग्रेड में 27, ई ग्रेड में 179 और एफ ग्रेड में 94 स्टेशन है.