आशीष हत्याकांड में शैलेंद्र मुंडा को भेजा जेल
जमशेदपुर: सोनारी खुंटाडीह कालीमंदिर के पास आशीष गोप की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शैलेंद्र मुंडा को जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने हत्या में तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद करने की सूचना मिली है. वहीं दूसरी तरफ आशीष की हत्या के […]
जमशेदपुर: सोनारी खुंटाडीह कालीमंदिर के पास आशीष गोप की हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शैलेंद्र मुंडा को जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने हत्या में तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद करने की सूचना मिली है.
वहीं दूसरी तरफ आशीष की हत्या के प्रतिशोध में दूसरे दिन सरदार अखाड़ा के पास रहने वाले दीपक कर्मकार और राजू कर्मकार के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के संबंध में गुड़िया कर्मकार के बयान पर आकाश गोप, गोविंदा पासवान, विकास सिंह उर्फ हेते तथा वरुण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने इस मामले में आकाश, गोविंदा और विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर पुलिस ने आशीष के हत्या की जांच में पाया है कि आशीष गोप की हत्या के दिन सुबह में आकाश, सुशील, वरुण समेत सात-आठ लोगों ने सरदार अखाड़ा के ढोंढो के साथ मारपीट की थी. शाम में भी टेंपो से उक्त सभी मारपीट करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भीम लोहार, दीपक कर्मचार समेत अन्य ने आशीष को घेर लिया और हत्या कर दी.