तीन दिन से टूटे अर्थिंग में दौड़ा करंट, छात्र की मौत
जमशेदपुर : करनडीह जाहेरथान के पास तीन दिन से गिरे पड़े अर्थिंग तार की चपेट में आकर बुधवार को आदिवासी मध्य विद्यालय सीतारामडेरा के छठी के छात्र मुकेश बारा (10) की मौत हो गयी. मुकेश सुबह नौ बजे करनडीह स्थित अपनी बहन के घर साइकिल पहुंचाने गया था. वहां से लौटने के दौरान पुल के […]
जमशेदपुर : करनडीह जाहेरथान के पास तीन दिन से गिरे पड़े अर्थिंग तार की चपेट में आकर बुधवार को आदिवासी मध्य विद्यालय सीतारामडेरा के छठी के छात्र मुकेश बारा (10) की मौत हो गयी. मुकेश सुबह नौ बजे करनडीह स्थित अपनी बहन के घर साइकिल पहुंचाने गया था. वहां से लौटने के दौरान पुल के नीचे पड़े अर्थिंग तार के संपर्क में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटनास्थल के पास झाड़ी होने के कारण घटना के छह घंटे बाद तक किसी को घटना का पता नहीं चला. शाम में आसपास के लोगों ने स्कूल का यूनिफॉर्म पहने हुए बच्चे का शव पड़ा देखा. लोगों ने लकड़ी से उसके शरीर में लिपटे तार को हटाया और शव को टेंपो पर लादकर परसुडीह थाना पहुंचे. सूचना मिलने के बाद परिजन भी पहुंचे. थाने में शव को घंटों टेंपो में रखकर औपचारिकता पूरी की गयी.
- बहन के घर साइकिल पहुंचाने के बाद लौट रहा था दस वर्षीय मुकेश बारा
- छह घंटे तक पड़ा रहा शव, शाम में लोगों ने देखा तो लेकर थाने पहुंचे
- थाने में औपचारिकता पूरी करने के चक्कर में घंटो टेंपो में पड़ा रहा शव
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर मुकेश की मां, बहन, मुखिया मोनिका हेंब्रम, झामुमो नेत्री बाली मार्डी, वार्ड सदस्य सनत मंडल थाना पहुंचे. थाना में परिवार के लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों अौर बिजली अधिकारियों की लापरवाही को घटना की वजह बताते हुए मुआवजे की मांग की. मुकेश की बड़ी बहन निशा हेंब्रम ने बताया कि उसके पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. मुकेश छह बहन और तीन भाई में मंझला भाई था.