गमछे का झूला बनाकर झूल रही थी बच्ची, गले में फंस जाने से मौत
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में गुरुवार को गमछे का झूला बनाकर झूलने के क्रम में गला फंस जाने से नौ साल की बच्ची अमीषा की मौत हो गयी. घटना कैलास र्क्वाटर नंबर 43/ए में गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई. गमछे में गला कैसे फंसा, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. अमीषा गोविंदपुर विग स्कूल […]
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर में गुरुवार को गमछे का झूला बनाकर झूलने के क्रम में गला फंस जाने से नौ साल की बच्ची अमीषा की मौत हो गयी. घटना कैलास र्क्वाटर नंबर 43/ए में गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई. गमछे में गला कैसे फंसा, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. अमीषा गोविंदपुर विग स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी.
जानकारी के अनुसार, घटना करीब साढ़े नौ बजे हुई जब अमीषा की मां जेठानी के साथ घर के पीछे तरफ रसोई में नाश्ता बना रही थी तथा पिता उदय कुमार काम पर गये थे. अमीषा अपने भाई उषा उदय (गोविंदपुर विग स्कूल में कक्षा दो का छात्र) के साथ घर के पीछे एक कमरे की एक खिड़की से दूसरी खिड़की के बीच गमछे से झूला बना कर झूल रही थी.
कुछ समय के लिए भाई पीछे किचन में गया. वह लौटा तो देखा कि उसकी बहन झूले के फंदे में फंसकर लटकी हुई थी. उसने शोर मचाया तो परिवार के सभी सदस्य जुटे. अमीषा को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार के साथ पड़ोसी व शुभचिंतक इस बात से चकित हैं कि झूला के लिए इस्तेमाल किया गया गमछा बच्ची के गले में कैसे लिपट गया. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए घटनास्थल पर जाकर सभी बिंदुओं पर छानबीन की. पुलिस कोे बच्ची के गर्दन में दाग मिला.
गाया : पिता: पोस्टमार्टम हाउस में अमीषा के पिता उदय कुमार ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार गोविंदपुर में रहता है. वह टाटा मोटर्स में बाइसिक्स कर्मचारी हैं. गुरुवार को सुबह पांच बजे ए शिफ्ट जाने के लिए वह जगे. चूंकि स्कूल की छुट्टी थी इसलिए उन्होंने अपनी बेटी-बेटे को नहीं जगाया. वह ए शिफ्ट ड्यूटी पर चले गये. उनकी पत्नी ने सुबह साढ़े नौ बजे घटना की जानकारी दी.
अखबार पढ़ते दादा व मुंह धोते चाचा को भनक तक नहीं लगी
पुलिस को जांच में पता चला है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर अमीषा के दादा अखबार पढ़ रहे थे और चाचा पास ही मुंह धो रहे थे, किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. गोविंदपुर थाना में बच्ची के पिता उदय कुमार के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.