अखिलेश के नाम पर रंगदारी लेने वाले धराये
जमशेदपुर : अखिलेश सिंह के नाम पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले पांच युवकों को आजादनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में परसुडीह मकदमपुर का अख्तर उर्फ चीकू, सल्लू उर्फ सलमान खान, मुश्ताक, कैरेज कॉलोनी का राजू व पोपटलाल है. पुलिस इसी मामले में राजू व जमशेद की तलाश कर रही है. पुलिस […]
जमशेदपुर : अखिलेश सिंह के नाम पर ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले पांच युवकों को आजादनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में परसुडीह मकदमपुर का अख्तर उर्फ चीकू, सल्लू उर्फ सलमान खान, मुश्ताक, कैरेज कॉलोनी का राजू व पोपटलाल है. पुलिस इसी मामले में राजू व जमशेद की तलाश कर रही है. पुलिस ने अख्तर के घर के फर्नीचर समेत कई सामान जब्त किया है.
आजादनगर पुलिस ने परसुडीह पुलिस की मदद से गुरुवार की देर शाम यह कार्रवाई की. पुलिस पूरे मामले का शुक्रवार को खुलासा करेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से चीकू फोन कर खुद को अखिलेश सिंह बताते हुए ठेकेदार से रंगदारी मांग रहा था. पुलिस ने चीकू का मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे रंगदारी मांगी जा रही थी. तकनीकी जांच के माध्यम से पुलिस चीकू तक पहुंची. परसुडीह पुलिस के मुताबिक चीकू पूर्व में जुगसलाई में व्यापारी की भुजाली मारकर हत्या करने के आरोप समेत अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है.