न्यूनतम वेतन 16 हजार हो, पांच साल से ज्यादा का न हो ग्रेड
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ ऑडिटोरियम में आयोजित इंडियन मेटल फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतनमान न्यूनतम 16 हजार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का फैसला लिया गया. इसके अलावा यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ ऑडिटोरियम में आयोजित इंडियन मेटल फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतनमान न्यूनतम 16 हजार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का फैसला लिया गया.
इसके अलावा यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि वेज रिवीजन समझौते की अवधि पांच साल से ज्यादा न हो. इसके अलावा पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) को बेचने का विरोध करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि केंद्र सरकार से मांग की जायेगी कि जो मुनाफा कमाने वाली यूनिट है, उन सभी यूनिट को साथ मिला दिया जाये.
प्रस्ताव में कहा गया है कि पांच साल से ज्यादा का ग्रेड रिवीजन नहीं करने के लिए स्थानीय यूनियन अपना
चार्टर्ड ऑफ डिमांड सौंपे.
इसकी कॉपी इंटक की राष्ट्रीय कमेटी को भी दे, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के पास यह प्रस्ताव भेजा जायेगा. विनिवेश के प्रस्ताव का विरोध करने का भी फैसला लिया गया.
रेड्डी को सिंहभूम असंगठित मजदूरों ने किया सम्मानित
विजय खां के नेतृत्व में सिंहभूम असंगठित कामगार यूनियन ने इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष इंटक के राजेंद्र प्रसाद सिंह का भी स्वागत किया गया.
टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन से उत्तम ने की शिरकत
मेटल फेडरेशन की बैठक में टीएमएल ड्राइवलाइन यूनियन की ओर से सिर्फ उत्तम गुहा ने शिरकत की. उन्होंने इंटक के
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी से मुलाकात कर यूनियन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
यूथ इंटक ने मजदूरों का वेतन बढ़ाने की उठायी मांग
अधिवेशन के दौरान जिला अध्यक्ष नितेश राज के नेतृत्व में यूथ इंटक का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी जी से मिला. इन लोगों ने ठेका मजदूरों का वेतन 16 हजार रुपये तक करने की मांग की जबकि महिला कर्मचारियों को भी अतिरिक्त लाभ देने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर, दिनेश उपाध्याय, सीएसपी सिंह, दिलीप उपाध्याय, मधेश मिश्रा, सौरभ समेत अन्य मौजूद थे.