टेल्को : आंधी-पानी में गिरा पेड़, कई बाइक क्षतिग्रस्त

मौसम विभाग ने रिकार्ड किया 18.7 एमएम बारिश जमशेदपुर. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार की शाम जोरदार बारिश हुई. बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई जगहों पर आंधी-पानी के कारण पेड़ गिरने से संपत्ति को नुकसान पहुंचा. टेल्को साउथ गेट स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड में पेड़ गिर जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 9:04 AM
मौसम विभाग ने रिकार्ड किया 18.7 एमएम बारिश
जमशेदपुर. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार की शाम जोरदार बारिश हुई. बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई जगहों पर आंधी-पानी के कारण पेड़ गिरने से संपत्ति को नुकसान पहुंचा. टेल्को साउथ गेट स्थित मोटरसाइकिल स्टैंड में पेड़ गिर जाने के कारण कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. यह संयोग ही रहा कि पेड़ हाइटेंशन तार पर नहीं गिरा. इधर,मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा. दिन में धूप तो शाम में बादल छाये रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को 18.7 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी. दिन में अच्छी धूप निकली थी लेकिन शाम के समय तेज हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि बाद में आसमान साफ हो गया. शहर के तापमान में पिछले 24 घंटे में वृद्धि दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस दौरान हवा में नमी अधिकतम 83 प्रतिशत रही.

Next Article

Exit mobile version