जुगसलाई में दवा दुकान से लैपटॉप समेत पांच लाख चोरी

दुकान मालिक को किसी परिचित के शामिल होने का शक जमशेदपुर : जुगसलाई गौशाला के समीप दवा की होलसेल दुकान ‘आरती ग्राफिक्स’ में बीती रात नकद पांच लाख रुपये समेत लैपटॉप की चोरी कर ली गयी. शनिवार को दुकानदार विवेक मित्तल ने जब दुकान खोला तो चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने तीन अलग-अलग दराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 4:44 AM
दुकान मालिक को किसी परिचित के शामिल होने का शक
जमशेदपुर : जुगसलाई गौशाला के समीप दवा की होलसेल दुकान ‘आरती ग्राफिक्स’ में बीती रात नकद पांच लाख रुपये समेत लैपटॉप की चोरी कर ली गयी. शनिवार को दुकानदार विवेक मित्तल ने जब दुकान खोला तो चोरी की जानकारी मिली.
चोरों ने तीन अलग-अलग दराज में रखे साढ़े चार लाख रुपये, 50 हजार रुपये के सिक्के (कुछ चांदी का सिक्का भी शामिल है) की चोरी की है. दुकान में चोरी करने के साथ-साथ चोरों ने बिस्कुट व ड्राइफुड भी खाये और खाली बोतल छोड़ गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ने मामले की छानबीन की. इस संबंध में जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुकानदार ने चोरी में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जतायी है.
29 अप्रैल से सीसीटीवी कैमरा था खराब. विवेक मित्तल ने बताया कि चोरी की घटना के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पता चला कि कैमरे में 29 अप्रैल के बाद की कोई रिकॉडिंग नहीं है. जांच से मालूम हुआ कि डीवीआर का हार्डडिस्क खराब है अौर रिकॉडिंग बंद है. इसका फायदा भी चोरों को मिला.

Next Article

Exit mobile version