जमशेदपुर : रेप के खिलाफ मुहिम पर निकलीं छात्राएं सावित्री और उर्मिला

जमशेदपुर : चांडिल के सिंहभूम कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा सावित्री मुर्मू व पटना के आरजेपीआरपी कॉलेज से बीए की छात्रा उर्मिला कुमारी एक अनोखी यात्रा पर निकली है. उक्त दोनों छात्राएं बलात्कार व महिला अत्याचार के खिलाफ साइकिल से भारत यात्रा पर निकली हैं. 13 अक्तूबर 2017 को पटना से शुरू हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 6:54 AM

जमशेदपुर : चांडिल के सिंहभूम कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा सावित्री मुर्मू व पटना के आरजेपीआरपी कॉलेज से बीए की छात्रा उर्मिला कुमारी एक अनोखी यात्रा पर निकली है. उक्त दोनों छात्राएं बलात्कार व महिला अत्याचार के खिलाफ साइकिल से भारत यात्रा पर निकली हैं.

13 अक्तूबर 2017 को पटना से शुरू हुआ यह सफर शनिवार यानी चार मई 2018 को जमशेदपुर पहुंचा. इस दौरान प्रभात खबर से बातचीत में सावित्री ने बताया कि अब तक वह करीब 15,500 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं. कुल 21,000 किमी की यात्रा साइकिल से करने का रूट मैप तैयार है.

ये छात्राएं जिस रूट में भी जाती हैं वहां महिला अत्याचार रोकने से संबंधित अलख जगाती हैं. अब तक दोनों छात्राअों ने बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व झारखंड की यात्रा कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version