profilePicture

पांच नाबालिग समेत सात को ले जा रहा एजेंट धराया

तमिलनाडु में काम लगाने का दिया था प्रलोभन घाटशिला. पश्चिम बंगाल के मालदा से पांच बच्चों समेत सात लोगों को काम कराने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे एक एजेंट को आरपीएफ ने रविवार को ट्रेन में छापा मारकर पकड़ लिया. आरपीएफ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुपर फास्ट हावड़ा संबलपुर इस्पात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 9:44 AM
तमिलनाडु में काम लगाने का दिया था प्रलोभन
घाटशिला. पश्चिम बंगाल के मालदा से पांच बच्चों समेत सात लोगों को काम कराने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे एक एजेंट को आरपीएफ ने रविवार को ट्रेन में छापा मारकर पकड़ लिया. आरपीएफ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुपर फास्ट हावड़ा संबलपुर इस्पात एक्सप्रेस से सात लोगों के साथ एजेंट रकीमुद्दीन को पकड़ा गया. आरपीएफ ओसी दयानंद प्रसाद ने बताया कि मालदा के कालीचौक के रहने वाले पांच बच्चों व दो युवकों को चाइल्डलाइन की सदस्यों के साथ भेज दिया गया है.
मामले में आगे की कार्रवाई जीआरपी करेगी. शेरपुर निवासी रकीमुद्दीन ने आरपीएफ की पूछताछ में कहा कि वह सातों लोगों को उनके अभिभावकों की सहमति से तमिलनाडु में कुटीर उद्योग में काम कराने ले जा रहा था.
आरपीएफ ओसी ने बताया कि सात बच्चों को काम कराने के लिए ट्रेन से तमिलनाडु ले जाये जाने की सूचना मिली थी. इस पर आरपीएफ हरकत में अा गयी और जैसे ही सुपर फास्ट हावड़ा संबलपुर इस्पात एक्सप्रेस घाटशिला स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ ने छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान एजेंट समेत सातों को पकड़ लिया गया.

Next Article

Exit mobile version