धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का प्रस्ताव रद्द नया और बड़ा बनाने का दिया निर्देश

धालभूमगढ़/जमशेदपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) अौर डीजीसीए की टीम ने जिला प्रशासन द्वारा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए भेजे गये 150 एकड़ के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. टीम ने पूर्व की तुलना में बड़ी जमीन पर नया प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया है. रविवार को सोनारी एयरपोर्ट की जांच करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 9:45 AM
धालभूमगढ़/जमशेदपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) अौर डीजीसीए की टीम ने जिला प्रशासन द्वारा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए भेजे गये 150 एकड़ के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. टीम ने पूर्व की तुलना में बड़ी जमीन पर नया प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्देश दिया है.
रविवार को सोनारी एयरपोर्ट की जांच करने के बाद डीजीसीए के ज्वाइंट डायरेक्टर जेएस रावत, एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया के एक पदाधिकारी अौर झारखंड के सिविल एविएशन विभाग के कैप्टन सिन्हा समेत चार सदस्यीय टीम एडीसी सौरव कुमार सिन्हा के साथ हेलीकॉप्टर से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पहुंची. वहां सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला के एसडीअो अरविंद कुमार लाल, बीडीअो, सीअो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी अौर डीजीसीए के पदाधिकारियों ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट में बने दोनों एयर स्ट्रिप को देखा तथा जिला प्रशासन द्वारा 150 एकड़ की जमीन पर एयरपोर्ट बनाने के दिये गये प्रस्ताव में जो एयर स्ट्रिप विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया था उसके हवा की दिशा विपरीत होने (विंड डायरेक्शन पक्ष में नहीं होने) के कारण खारिज कर दिया

Next Article

Exit mobile version