कैदी वैन पर गिरा क्रेन का बूम
जमशेदपुर: बर्मामांइस लांगटॉग (लेबर गेट) के समीप बंदियों की पेशी के बाद वापस लौट रही कैदी वैन पर क्रेन का बूम गिर गया. इसके बाद क्रेन पलट गया. घटना में वैन में सवार एक सिपाही संजय प्रसाद और बिल्डर रोहित सिंह (कैदी) घायल हो गये , दोनों को आंख के पास चोट लगी है. जबकि […]
जमशेदपुर: बर्मामांइस लांगटॉग (लेबर गेट) के समीप बंदियों की पेशी के बाद वापस लौट रही कैदी वैन पर क्रेन का बूम गिर गया. इसके बाद क्रेन पलट गया. घटना में वैन में सवार एक सिपाही संजय प्रसाद और बिल्डर रोहित सिंह (कैदी) घायल हो गये , दोनों को आंख के पास चोट लगी है. जबकि वैन की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि वैन में सवार कैदी बाल-बाल बच गये. घटना क्रेन के बैक करने के दौरान घटी. पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक बिना खलासी के क्रेन को पीछे कर रहा था. इस दौरान साकची से स्टेशन की ओर जा रही कैदी वैन को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे के बाद लगा रोड जाम
हादसे के बाद बर्मामांइस स्टेशन रोड जाम हो गया. इसकी वजह से आवागमन एक घंटे तक बाधित रहा. दूसरे क्रेन से वैन और क्रेन को सड़क किनारे से हटाया गया.
दूसरे वैन से भेजे गये बंदी
घटना के बाद वैन में सवार 36 बंदियों
ने हंगामा मचाया. किसी तरह बंदियों को शांत कर उन्हें दूसरे वैन से वापस जेल भेजा गया. वैन के सिपाहियों ने बताया कि कोर्ट से बंदियों को लेकर चार वैन घाघीडीह जेल की ओर जा रही थी. सबसे आगे सदर वन, उसके पीछे स्पेशल वैन, फिर सदर टू और अंतिम में स्कार्ट गाड़ी थी. गेट के समीप पहुंचते ही बैक कर रही क्रेन ने कैदी वैन को अपनी चपेट में ले लिया.
कई माह से खराब है मेन रोड की लाइट
कई माह से बर्मामांइस स्टेशन मार्ग में रोड लाइट खराब है. जुस्को से शिकायत के बाद भी रोड लाइट नहीं बनाया गया, जबकि इस गेट से प्रतिदिन सुबह और शाम में हजारों ठेका मजदूर प्रवेश करते हैं.शाम में आये दिन दुर्घटना होती है.
आये दिन होती है दुर्घटना .आये दिन गेट के समीप अंधेरे की वजह से दुर्घटना होती रहती है. एक माह पूर्व एक टेंपो की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी थी. जबकि एक व्यक्ति का पैर सड़क हादसे में टूट गया था. आस- पास के क्षेत्र में क्रेन, तेल टैंकर आदि वाहनों का जमघट लगा रहता है.