जमशेदपुर : राज्य सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से सीआरपी-बीआरपी को दिये गये टैब की गुणवत्ता जांच शुरू हो गयी है. सोमवार को संयुक्त सचिव देवेंद्र भूषण सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में पूर्वी सिंहभूम अौर सरायकेला-खरसांवा जिले के सीआरपी व बीआरपी को दिये टैब को देखा.
टैब के नंबरों का मिलान किया. टैब से छेड़छाड़ की शिकायत पर उसकी गुणवत्ता की जांच की. श्री सिंह ने सीआरपी-बीआरपी से बातचीत की. पूर्वी सिंहभूम के 144 व सरायकेला-खरसांवा जिले के 96 टैब की जांच हुई. सूचना के अनुसार अब तक किसी टैब में खामी नहीं मिली है. जांच में पता चला कि कुछ सीआरपी टैब का इस्तेमाल में फ्रेंडली नहीं हैं. सीआरपी-बीआरपी को टैब के इस्तेमाल का तरीका सीखने का आदेश दिया.
