चलती ट्रेन से उतर रहा केबुल कर्मी प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिरा, मौत

चक्रधरपुर में हादसे का शिकार हुआ बारीडीह का मनोज सिंह पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच कई राउंड पलटा, बुरी तरह चोटिल हुआ गाड़ी रुकने पर उठाया, अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम जमशेदपुर/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन पर सोमवार को चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 9:15 AM
चक्रधरपुर में हादसे का शिकार हुआ बारीडीह का मनोज सिंह
पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच कई राउंड पलटा, बुरी तरह चोटिल हुआ
गाड़ी रुकने पर उठाया, अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
जमशेदपुर/चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन पर सोमवार को चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंस गया जिसमें कुचल जाने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमशेदपुर के बारीडीह निवासी मनोज कुमार सिंह (47) के रूप में हुई.
वह वर्षों से बंद पड़ी केबुल कंपनी का कर्मचारी था. घटना सुबह लगभग 9.34 बजे की है.बारीडीह के विद्यापति नगर के देशरत्न रोड निवासी मनोज अहमदाबाद-हावड़ा सुपर फास्ट ट्रेन से वापस जमशेदपुर की तरफ लौट रहा था. ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर रुकने के बाद जब चलने लगी तो मनोज ने उतरने की कोशिश की.
गाड़ी के चलने की दिशा में उतरने के बजाय विपरीत दिशा में दौड़ लगाने के कारण कोच की पांवदानी से मनोज का पैर टकरा गया और वह प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंसा रह गया.
शोर सुनकर चालक ने गाड़ी रोक दी. तब तक मनोज कई बार पलटने के साथ-साथ बुरी तरह कुचल चुका था. उसके सिर, कमर व पैर में गंभीर चोटें आयी थीं. उसे रेलवे अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया.
केबुल बंद होने पर कर रहा था गार्ड की नौकरी
केबुल कंपनी बंद होने के बाद मनोज कुमार सिंह ने कुछ दिनों तक शहर में ही सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी की. बाद में इधर-उधर कामकाज कर जीवन यापन करने लगा. वह अपने पीछे मनोज पत्नी अनुशा रानी, एक पुत्र आयुष राज सिंह (15)और पुत्री रानू (11) को छोड़ गया है. आयुष सिदगोड़ा दस नंबर बस्ती स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल में कक्षा नौवीं और पुत्री रानू छठीं कक्षा में पढ़ती है.

Next Article

Exit mobile version